
बिग बॉस 12: जानें क्यों श्रीसंत के लिए दीपक ने भगवान से की चमत्कार की प्रार्थना
क्या है खबर?
बिग बॉस 12 के फिनाले को अब कुछ ही दिन बचे हैं। चूंकि यह आखिरी हफ्ता है, इसलिए घर का माहौल भी बेहद गर्म होता दिख रहा है और हर रोज़ बिग बॉस द्वारा भी नए-नए टास्क दिए जा रहे हैं।
सोमवार को बिग बॉस द्वारा श्रीसंत, दीपक व सुरभि को सीक्रेट टास्क दिए गए।
आखिरी हफ्ते में गेम काफी रोमांचक मोड़ पर है। बिग बॉस में तड़का लगाने के लिए मंगलवार को घर में कुछ पूर्व प्रतियोगी एंट्री लेंगे।
दीपक ठाकुर
घर में एंट्री लेंगे पूर्व प्रतियोगी
मंगलवार के एपिसोड में हिना खान दोबारा से घर में आएंगी। उनके अलावा प्रियांक शर्मा, गौतम गुलाटी और जूही परमार भी घर में दाखिल होंगे।
इस एपिसोड में हिना, दीपक को एक तरफ शेव करने के लिए कहेंगी।
नए गेटअप में दीपक काफी फनी नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर घरवालों की हंसी नहीं रुकेगी।
हिना करणवीर को अपने बालों को कर्ल करने और आंखों में काजल लगाने को भी कहेंगी।
जानकारी
दीपक भगवान से करेंगे श्रीसंत के लिए विनती
दीपक भगवान से एक चमत्कार की कामना करेंगे। वह कहेंगे कि हम गायक हैं अगर हमारा हारमोनियम छीन लिया जाए तो हमको पता है कि कैसा लगेगा। ऐसे में मेरी विनती है कि आप ऐसा चमत्कार करो कि श्रीसंत को उनका क्रिकेट वापस मिल जाए।
ट्विटर पोस्ट
श्रीसंत के लिए भगवान से दीपक की प्रार्थना
.@sreesanth36 ko udaas dekh kar #DeepakThakur ne dil se ki vinnanti ki unhe phirse cricket khelne ka mauka mile! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/LXfn3PMEDL
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 25, 2018
सोमी
उर्वशी रौतेला संग घरवालों ने जमकर की मस्ती
गौरतलब है कि सोमवार को घर में उर्वशी रौतेला दाखिल हुईं थीं। उन्होंने घरवालों को गिफ्ट्स दिए थे।
दीपक ने उर्वशी के लिए गाना गाया भी गाया था। कंटेस्टेंट्स ने उर्वशी के साथ जमकर डांस किया था।
सोमवार को बिग बॉस के सीक्रेट टास्क से घर में एक बार फिर झगड़े देखने को मिले थे। सोमी के बाहर होने के बाद फिनाले की रेस के लिए छह सदस्य बचे हैं।