हिना खान को हुआ कैंसर, पोस्ट कर लिखा- आपकी दुआओं की जरूरत है
क्या है खबर?
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे बेशक उनके प्रशंसक हैरान-परेशान रह जाएंगे।
दरअसल, अभिनेत्री स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। वैसे पिछले दिनों ऐसी खबरें आ रही थीं कि अभिनेत्री को कैंसर हुआ है और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।
अब खुद अभिनेत्री ने इसकी पुष्टि कर दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया है कि वह कैंसर की किस स्टेज पर खड़ी हैं।
हालत
मैं मजबूत हूं और डटी हुई हूं- हिना
हिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हाल ही में मेरे बारे में उड़ रहीं कुछ अफवाहों पर मैं आपके साथ कुछ जरूरी जानकारी साझा करना चाहती हूं कि मैं स्तन कैंसर की तीसरी स्टेज पर हूं। मैं उन लोगों को यह बताना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज 3 का स्तन कैंसर है। इसके बावजूद मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मैं मजबूत हूं और डटी हुई हूं।'
अपील
हिना ने प्रशंसकों से की ये अपील
हिना ने आगे लिखा, 'मैं इस बीमारी पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है। मुझे और मेरे परिवार को पूरा यकीन है कि मैं कैंसर की ये जंग जीतकर ठीक हो जाऊंगी।'
हिना ने आगे अपने प्रशंसकों से इसे लेकर गोपनीयता बनाए रखने की अपील की और कैंसर की भयावह लड़ाई में प्रशंसकों से समर्थन मांगा।
उन्होंने लिखा, 'इस वक्त मुझे सिर्फ आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है।'
हौसला
प्रशंसकों और सितारों ने बढ़ाया हौसला
हिना के पोस्ट पर प्रशंसक उनके लिए दुआएं मांगते हुए लगातार कमेंट कर रहे हैं। उनके साथी कलाकार भी उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए लगातर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'हिना तुम इससे कहीं ज्यादा मज़बूत हो, बस यही है लड़ाई..ये भी बीत जाएगा। तुम्हें ढेर सारा प्यार और ताकत भेज रही हूं।'
अदा खान से लेकर रश्मि देसाई और गौहर खान ने भी हिना के पोस्ट पर कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाया है।
लोकप्रियता
अक्षरा बन घर-घर में लोकप्रिय हुईं हिना
हिना को टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' की भूमिका के लिए जाना जाता है। इस शो में उन्होंने संस्कारी बहू की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी।
इसके बाद उन्हें 'बिग बॉस 11' में देखा गया। हिना शो की विजेता तो नहीं बनीं, लेकिन 'बिग बॉस' से उनकी लोकप्रियता दोगुनी हो गई थी।
हिना ने वेब शो और फिल्मों में भी काम किया है। वह कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं।