Page Loader
हिना खान को कैंसर के कारण कटवाने पड़े बाल, मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
हिना खान को कैंसर के कारण कटवाने पड़े बाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@realhinakhan)

हिना खान को कैंसर के कारण कटवाने पड़े बाल, मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Jul 04, 2024
01:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री हिना खान स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक नोट साझा कर अपने प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी दी थी। अब कैंसर के कारण हिना को अपने बाल कटवाने पड़े। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो साझा किया है, जिसमें कीमोथेरेपी सेशन से पहले हिना को अपने बाल कटवाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान हिना की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

नोट

हिना ने लिखा भावुक नोट

हिना ने लिखा, 'आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी भाषा में विलाप करती हुई आवाज सुन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को ऐसा देखने के लिए तैयार किया था, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना करने की हिम्मत भी नहीं थी। दिल तोड़ने वाली भावनाओं के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।' उन्होंने लिखा, 'मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैं अपने बालों को झड़ने से पहले ही छोड़ दिया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो