हिना खान ने विंटेज अंदाज में पहना मोनोक्रोम गाउन, कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा
छोटे पर्दे की स्टाइलिश अदाकारा हिना खान अपने काम से ज्यादा अपने दिलकश अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। हिना अक्सर अपने लुक्स के साथ कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उन्होंने अपने ट्रेडिशनल इंडियन लुक से लेकर कान्स के फिल्म फेस्टिवल तक अपने हर लुक से फैंस को दीवाना बनाया है। अब एक बार फिर हिना अपनी नई ड्रेस के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है।
बेहद खूबसूरत है हिना का गाउन
इस गाउन को बोल्ड और स्टाइलिश लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। यह एक तरफ से स्लीवलेस है, जबकि दूसरी ओर हाई स्लिट के साथ फुल स्लीव्स रखी गई हैं। अब हिना अपने इस हाई-थाई स्लिट मोनोक्रोम ड्रेस के कारण खूब तारीफें बटोर रही हैं। उनके इस गाउन का सबसे अट्रैक्टिव हिस्सा ही शोल्डर पर बना रफल डिजाइन ही है। वहीं हिना ने अपने हेयर स्टाइल और मेकअप से इस लुक को पूरा किया है।
हिना ने विंटेज लुक में पहना गाउन
हिना ने इस गाउन को विंटेज लुक में कैरी किया है। उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ चेरी रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है। इस पर उन्होंने मैचिंग का व्हाइट एंड ब्लैक आईलाइनर लगाया। इसके अलावा उन्होंने बालों में साइट पार्टेड लेयर्ड में बन बनाया है। वैसे, यह गाउन दिखने में जितना खूबसूरत है इसकी कीमत भी उतनी ही जबरदस्त है। आम लोगों की बात करें तो शायद ज्यादातर लड़कियों को इसे खरीदने के लिए अपनी जेब पर ध्यान देना होगा।
हिना खान ने शेयर की गाउन में तस्वीरें
जानिए हिना के गाउन की कीमत
हिना अलग दिखने के लिए महंगे से महंगे ब्रांड के कपड़े खरीदने में भी नहीं कतराती। हाल ही में उन्होंने कुछ ही घंटों के लिए लाख रुपये खर्च डाले। दरअसल, हाल ही में हिना 'गोल्ड ग्लैम एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2020' में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने इटैलियन लेबनानी फैशन डिजाइनर Edward Arsouni द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी थी। इस क्रेप गाउन की कीमत 1,700 अमेरिकी डॉलर यानी करीब एक लाख 25 हजार रुपये है।
'बिग बॉस 14' में दिखी थीं हिना खान
हिना के करियर की बात करें तो हाल ही में उन्हें 'बिग बॉस 14' में तूफानी सीनियर्स के तौर पर देखा गया था। इसके अलावा उन्हें पिछली बार Zee5 की फिल्म 'अनलॉक: द हॉन्टेड ऐप' में भी देखा गया था।