सलमान खान ने बढ़ाई कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की रौनक, जानिए क्या कुछ होगा खास
सुपरस्टार सलमान खान आज यानी 5 दिसंबर को 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) में शरीक हुए। एक हफ्ते तक चलने वाले सितारों से सजे इस महोत्सव का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। उद्घाटन समारोह में सलमान समेत कई सितारों ने हिस्सा लिया, जिसमें अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और महेश भट्ट भी शामिल थे। आइए जानते हैं कि इस फिल्म महोत्सव में कितनी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी और इसका आयोजन कब तक चलेगा।
5 से 12 दिसंबर तक होगा KIFF का आयोजन
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। 5 दिसंबर से शुरू हुआ यह महोत्सव 12 दिसंबर तक चलेगा, जिसके उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के सितारे शामिल हुए। KIFF का नियमित रूप से हिस्सा बनने वाले शाहरुख खान ने इस साल यहां शिरकत नहीं की, क्योंकि साल की शुरुआत में ही अभिनेता की जगह सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया था।
इतनी फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
फिल्म महोत्सव में 39 देशों की 219 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जिनमें से 72 फीचर फिल्में, 50 लघु फिल्में और डॉक्युमेंट्री शामिल हैं। यह समारोह महानायक उत्तम कुमार और तनुजा अभिनीत 1963 की बंगाली फिल्म 'डेया नेया' की स्क्रीनिंग के साथ शुरू होगा। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में 13 फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में गोल्डन रॉयल बंगाल ट्रॉफी की रेस में होंगी। इसमें जीतने वाले को 51 लाख रुपये और 21 लाख रुपये की इनाम राशि मिलेगी।
मास्टक्लास का भी होगा आयोजन
मोहत्सव में 9 दिसंबर को लॉरेंस कार्दिश सत्यजीत रे मेमोरियल भाषण देंगे। इसके अलावा मनोज बाजपेयी और सुधीर मिश्रा अभिनय और निर्देशन पर एक मास्टरक्लास का आयोजन करेंगे। निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' को भी महोत्सव के दौरान दिखाया जाएगा, जिसमें सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। 'यारियां' से मशहूर हुए हिमांश कोहली की लघु फिल्म 'गहवारा' की भी महोत्सव में स्क्रीनिंग होनी है, जिसे अभिनेता ने एक भावुक यात्रा बताया है।
सितारों को दिया सम्मान तो अरिजीत ने गाया गीत
29वें फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने वाले सभी सितारों को आयोजकों की ओर से सम्मान भी दिया गया। दरअसल, सितारों और बाकी अतिथियों को विशेष स्मृतियां भेंट की गई हैं। इसके अलावा लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के गीत को पहली बार अपनी आवाज दी है, जबकि मुख्यमंत्री बनर्जी ने गाने की पंच लाइन में योगदान दिया है। इस गाने को गीतकार श्रीजातो ने लिखा है और इसका संगीत इंद्रदीप दासगुप्ता ने दिया है।
यहां देखिए सलमान का वीडियो
सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान की 'टाइगर 3' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है तो अब वह सूरज बड़जात्या की फिल्म पर काम शुरू करेंगे। अभिनेता की झोली में करण जौहर की फिल्म 'द बुल' और शाहरुख के साथ यशराज फिल्म्स की 'टाइगर वर्सेज पठान' भी है।