बिग बॉस-12 एपिसोड 82: श्रीसंत पर रोमिल व रोहित करेंगे पर्सनल अटैक

बिग बॉस का 'सीजन 12' सितंबर 16 से शुरू हो चुका है। इस बार की थीम 'विचित्र जोड़ी' है। बिग बॉस के घर में हर रोज़ हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। आए दिन दीपक-मेघा, श्रीसंत-सुरभि की जुबानी जंग देखने को मिलती रहती है, लेकिन गुरुवार के एपिसोड में इन सबसे हटकर कुछ अलग होने वाला है। दरअसल, जसलीन और मेघा मिलकर दीपक और रोमिल की डांस क्लास लेने वाली है। आइये, इसके बारे में और जानें।
#JasleenMatharu de rahi hain dance ki training #RomilChoudhary aur #DeepakThakur ko! Dekhiye unhe maarte hue thumke aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/IEbcehoquE
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 6, 2018
बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मेघा व जसलीन रोमिल चौधरी को 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' गाने पर डांस सिखा रहीं हैं। जसलीन दीपक को भी डांस सिखा रही हैं, इसमें दीपक जसलीन को अच्छे से कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जसलीन ये भी कहतीं हैं कि दीपक उनके अच्छे स्टूडेंट हैं। दीपक को जसलीन व मेघा 'डोला रे डोला' में भी डांस सिखाती हैं।
दीपक ठाकुर द्वारा कैप्टेंसी टास्क के दौरान सोमी को धोखा दिया गया था। दीपक अपनी गलती को सुधारने के लिए आधी रात ट्रेड मिल पर भागते हैं, उसके बाद वह पूल में भी कूद जाते हैं। रोहित इस पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि ये फर्जीगिरी है। हालांकि यह सब करने के पीछे का असली उद्देश्य क्या है! ये तो आज का एपिसोड देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
Apni galtiyon ko sudhaarne ke liye #DeepakThakur ne khoj nikaala hai ek naya tareeka. Kya kar paayenge woh paschataap? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/plxC5pyvIv
— COLORS (@ColorsTV) December 6, 2018
आज के एपिसोड में श्रीसंत एक बार फिर अपना आपा खोते हुए नजर आएंगे। रोमिल व रोहित द्वारा श्रीसंत के क्रिकेट को लेकर कुछ तीखे सवाल किए जाएंगे, जिनके जवाब में श्रीसंत उत्तेजित हो जाएंगे। श्रीसंत अपनी गलतियों को मानते हुए रोमिल द्वारा गलती करने पर भी जेल ना जाने की बात कहकर उनपर निशाना साधेंगे। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए रोमिल, दीपक, दीपिका, जसलीन और मेघा का नाम शामिल है।