Page Loader
'राधे' में खलनायक बने रणदीप हुड्डा बोले- अब देखता हूं सलमान ने मुझसे कितना सीखा

'राधे' में खलनायक बने रणदीप हुड्डा बोले- अब देखता हूं सलमान ने मुझसे कितना सीखा

Mar 14, 2020
09:00 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी की आगामी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से कुछ वक्त से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा रणदीप हुड्डा भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। फिल्म में रणदीप के किरदार का खुलासा हो चुका है। दरअसल, फिल्म में उन्हें खलनायक की भूमिका में देखा जाएगा और अब उन्होंने अपने रोल को लेकर एक ऐसी बात कही है जिस पर चर्चा शुरु हो गई है।

किरदार

सलमान के कहने पर विलेन बने रणदीप

मुंबई मिरर से बातचीत में रणदीप ने बताया कि वह सलमान के कहने पर इस फिल्म में विलेन बने हैं। उन्होंने कहा, "मैं सलमान का बहुत सम्मान करता हूं। उनके काम करने का तरीका अलग है। हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं। मैं 'किक' में सलमान को पकड़ने के लिए उनके पीछे रहता था और 'सुल्तान' में उनका कोच बना। अब देखते हैं कि उन्होंने मुझसे कितना सीखा है, क्योंकि फिल्म में उनका किरदार मुझे तलाशता रहता है।"

जानकारी

ये सितारे भी फिल्म में आएंगे नजर

रिपोर्ट्स के अनुसार यह शानदार एक्शन फिल्म होगी। फिल्म में सलमान और रणदीप के अलावा दिशा पटानी, गौतम गुलाटी, जरीना वहाब और जैकी श्रॉफ को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज पर एक आइटम सॉन्ग भी फिल्माया गया है।

शूटिंग

कोरोना वायरस की वजह से रद्द हुई फिल्म की शूटिंग

गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग गोवा में पूरी की गई है। फिलहाल मुंबई में इस पर काम चल रहा है। हालांकि, फिल्म के कुछ सीन्स को विदेशों में भी शूट किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे फिलहाल कुछ वक्त के लिए टाल कर दिया गया है। डायरेक्टर प्रभूदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को 2020 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

जानकारी

इन प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त चल रहे हैं रणदीप और सलमान

रणदीप के इस फिल्म के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रख रहे हैं। वह क्रिस हेमस्वर्थ के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'Extraction' में काम कर रहे हैं। वहीं सलमान 'राधे...' के अलावा 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी नजर आएंगे।