'डंकी' का इंतजार खत्म, क्रिसमस पर इन फिल्मों का भी लीजिए मजा
इस हफ्ते से क्रिसमस की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और हर किसी पर त्यौहार और पार्टी का खुमार है। कोई घूमने की योजना बना रहा है, तो कोई फिल्मों और वेब सीरीज देखकर छुट्टियों का आनंद ले रहा है। इस हफ्ते साल की 2 सबसे बड़ी और चर्चित फिल्में रिलीज हो रही हैं। आइए, नजर डालते हैं क्रिसमस के मौके पर मनोरंजन जगत आपके लिए क्या तोहफा लेकर आया है।
'डंकी'
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह इस साल शाहरुख की तीसरी फिल्म है। निर्देशक राजकुमार हिरानी की यह फिल्म अवैध विदेश यात्राओं पर आधारित है। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके साथ विक्की कौशल भी नजर आए हैं। फिल्म की कई दिनों से चर्चा थी। अब तक रिलीज हुए फिल्म के गानों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
'सालार'
'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह दोस्ती की मूल भावना पर आधारित है, जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन 'KGF' के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में प्रभास का शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म के भव्य सेट की भी खूब चर्चा हो रही है।
'ड्राई डे'
OTT स्टार जितेंद्र कुमार अपनी फिल्म 'ड्राई डे' के लिए चर्चा में हैं। यह सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 22 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिल्म में जितेंद्र ने गन्नू नाम के छोटे गुंडे का किरदार निभाया है। उनके साथ श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सौरभ शुक्ला ने किया है। यह फिल्म शराबबंदी को केंद्र में रखकर एक दिलचस्प सामाजिक और राजनीतिक कहानी प्रस्तुत करती है।
'ह्यूमरसली योर्स'
TVF की लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'ह्यूमरसली योर्स' का तीसरा सीजन 22 दिसंबर को ZEE5 पर दस्तक दे रहा है। स्टैंडअप कॉमेडी में रुचि रखने वालों के बीच इसके पिछले दोनों सीजन चर्चा में थे। यह शो स्टैंडअप कॉमेडिय विपुल गोयल की जिंदगी से प्रेरित है। शो में विपुल के अलावा रसिका दुग्गल, अभिषेक बनर्जी, सृष्टि श्रीवास्तव, अनुप्रिया गोएनका जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। तीसरे सीजन का निर्देशन अनंत सिंह भाटु ने किया है।
'बार्बी'
मार्गोट रॉबी और रेयान गोसलिंग की यह फिल्म इस साल जुलाई में फिल्म 'ओपेनहाइमर' के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म में निर्देशक ग्रेटा गेरविग ने बार्बीलैंड की काल्पनिक दुनिया को आकर्षक रूप से पर्दे पर प्रस्तुत किया है। 'बार्बी' अब तक अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध थी, लेकिन अब यह नए OTT प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध है। गुलाबी दुनिया वाली इस फिल्म ने जियो सिनेमा पर दस्तक दे दी है।