अगर पूरी हुई यह शर्त तो फिर से 'आयरन मैन' बन सकते हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर
साल 2019 में जब 'एवेंजर्स एंडगेम' आई तो इस फिल्म ने प्रशंसकों को दुखी कर दिया। खासकर, आयरन मैन और रॉबर्ट डाउनी जूनियर के प्रशंसक सिनेमाघरों से नम आंखों से निकले। इस सीरीज में आइरन मैन का किरदार खत्म हो गया। तभी से प्रशंसकों को मार्वल की तरफ से किरदार को लेकर नई घोषणा का इंतजार है और वे रॉबर्ट को फिर से इस अवतार में देखना चाहते हैं। हालांकि, रॉबर्ट ने उनकी उम्मीदों पर फिर पानी फेर दिया है।
'आयरन मैन' की वापसी पर यह बोले रॉबर्ट
एक हालिया पॉडकास्ट में रॉबर्ट से पूछा गया कि क्या वह मार्वल यूनिवर्स में वापसी करेंगे या फिर मार्वल की ऐनिमेटेड फिल्मों में अपने करिदार के लिए आवाज देंगे। इसपर रॉबर्ट ने जवाब दिया, "हाल फिलहाल में तो वापसी नहीं हो रही है। मुझे लगता है कि मैं उस किरदार के साथ जितना कुछ कर सकता था, उतना कर चुका हूं।" बता दें 2008 में आई आयरन मैन की पहली फिल्म से यह किरदार निभा रहे थे।
मार्वल में कुछ ऐसा हुआ तो वापस आ सकते हैं रॉबर्ट
रॉबर्ट के अनुसार कुछ बेहद रोचक होने पर ही वह वापस आएंगे। उन्होंने कहा, "इसके लिए कोई उत्साहपूर्ण विचार और घटनाएं होनी चाहिए। वर्ना सच ये है कि मैं अब दूसरी चीजें करना चाहता हूं।" रॉबर्ट आयरन मैन की फिल्में छोड़ चुके थे, लेकिन मार्वल उन्हें जाने नहीं देना चाहती थी। रॉबर्ट ने मार्वल के साथ अनुबंध किया कि वह आयरन मैन की फिल्में नहीं करेंगे, लेकिन अन्य फिल्मों में दिखाई देंगे।
बच्चों से बड़ों तक में है आयरन मैन की दीवानगी
आयरन मैन एक लोकप्रिय किरदार है जिसे मार्वल की फिल्मों में खूब पसंद किया गया। इस किरदार का असली नाम टोनी स्टार्क है जबकि सुपरहीरो के अवतार में वह आयरन मैन के रूप में जाना जाता है। मार्वल इस सीरीज की पहली फिल्म 2008 में लाई थी। इसकी पिछली फिल्म 2013 में 'आयरन मैन 3' आई थी। इसके अलावा यह किरदार 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रौन', 'कैप्टन अमेरीका: सिविल वॉर', 'स्पाइडर मैन', 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर', 'एवेंजर्स: एंडगेम' जैसी फिल्मों में दिखा।
हॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं में हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर हॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक हैं। उन्हें आयरन मैन के लिए खास पहचाना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार रॉबर्ट ने आयरन मैन के किरदारों से करीब 82 करोड़ रुपये की कमाई की है। आयरन मैन के अलावा वह 'द जज', 'शेफ', 'शेरलॉक होम्स', 'अ स्कैनर डार्कली' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। रॉबर्ट मूल रूप से अमेरीका के रहने वाले हैं। उनके पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर मशहूर फिल्ममेकर और अभिनेता थे।