धर्मा प्रोडक्शंस OTT पर धमाका करने को तैयार, सीरीज के साथ एक फिल्म भी कतार में
क्या है खबर?
निर्माता-निर्देशक करण जौहर जहां एक तरफ सिनेमाघरों में धमाका करने वाले हैं, वहीं OTT पर भी वह अपना कब्जा करने को तैयार हैं। लगता है करण का धर्मा प्रोडक्शंस बड़े पर्दे पर तक सीमित नहीं रहना चाहता और अपना दायरा बढ़ाते हुए डिजिटल जगत में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है।
अनन्या पांडे की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' से लेकर सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' तक इसके बैनर तले बन रही है।
#1
'कॉल मी बे'
'कॉल मी बे' अनन्या के करियर की पहली वेब सीरीज है और इसमें उनके साथ अभिनेता वरुण धवन अहम भूमिका निभाने वाले हें।
सीरीज में नीलम कोठारी, वीर दास और सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं।
अनन्या इसमें एक अरबपति फैशन आइकन का किरदार अदा करने वाली हैं, जिसे एक बड़े घोटाले के बाद उसके परिवार ने खुद से बहुत दूर कर दिया है।
खासकर उनके प्रशंसकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।
#2
'ऐ वतन मेरे वतन'
सारा अली खान को पिछली बार फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में आई थी।
अब सारा फिर OTT का रुख करेंगी। दरअसल, इससे पहले उनकी फिल्म 'गैसलाइट' सीधे OTT पर रिलीज हुई थी।
सारा पहली बार किसी फिल्म में देशभक्ति के रंग में डूबी दिखेंगी। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनी है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
हालांकि, फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है।
#3
'ग्यारह ग्यारह'
यह एक वेब सीरीज है, जिसे करण ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकीं निर्माता गुनीत मोंगा के साथ मिलकर बना रहे हैं। बीते साल मई में इस सीरीज का ऐलान हुआ था।
फिल्म 'पगलैट' के निर्देशक उमेश बिष्ट इसका निर्देशन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस सीरीज की कहानी इतनी दमदार और मनोरंजक होगी कि ये शुरू से लेकर आखिरी एपिसोड तक सीट से बांधे रखेगी।
धर्मा प्रोडक्शंस की यह सीरीज ZEE5 पर दस्तक देगी।
#4 और #5
'शो टाइम' और 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3'
पिछले दिनों करण ने अपनी नई सीरीज 'शो टाइम' का ऐलान किया था। उनकी ये सीरीज नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद पर आधारित होगी। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
दूसरी तरफ 2020 में आई वेब सीरीज 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' लोगों को काफी पसंद आई थी।
पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरा सीजन भी सफल रहा और अब इस साल 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' भी नेटफ्लिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है।