
प्रभास की 'प्रोजेक्ट K' के लिए 150 करोड़ रुपये ले रहे कमल हासन? जानिए सच्चाई
क्या है खबर?
मंगलवार से सोशल मीडिया पर फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की खूब चर्चा हो रही है।
खबर आई थी कि कमल हासन इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे। बड़े पर्दे पर हासन और प्रभास की टक्कर देखना रोमांचक होगा। सोशल मीडिया पर भी यह रोमांच भरपूर दिखाई दे रहा है।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि हासन इस फिल्म को करने के लिए 150 करोड़ रुपये फीस लेंगे।
आइए, जानते हैं इन खबरों में क्या सच है और क्या अफवाह।
खबर
अफवाह हैं 150 करोड़ रुपये की फीस की खबरें
मीडिया में चर्चा है कि प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के लिए हासन 150 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार ये बातें अफवाह हैं। खबर के अनुसार, हासन को फिल्म में विलेन की भूमिका का प्रस्ताव दिया गया है, लेकिन 150 करोड़ रुपये की फीस वाली बात बिल्कुल गलत है।
सूत्र के अनुसार, अभी हासन ने फिल्म साइन भी नहीं की है।
बयान
हासन ने फिलहाल साइन नहीं की फिल्म
सूत्र ने कहा, "फिल्म के लिए कमल सर से बात की गई है। उन्होंने अभी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है। वह इस फिल्म को करेंगे या नहीं, यह साफ होने में अभी 1-2 हफ्ते का वक्त और लगेगा।"
हासन फिलहाल अपनी फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग कर रहे हैं। यह 1996 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। ऐसे में दर्शकों को इसका इंतजार है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
फिल्म
VFX से भरपूर भव्य फिल्म होगी
'प्रोजेक्ट K' एक साइंस-फिक्शन फिल्म है। खबरों के अनुसार, यह विष्णु के आधुनिक अवतार पर आधारित होगी।
फिल्म में प्रभास, दीपिका और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें दिशा पाटनी भी हैं।
इसका लेखन और निर्देशन नाग अश्विन ने किया है।
यह VFX से भरपूर एक दमदार एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म के VFX पर काम जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये तक है।
रिलीज
अगले साल आएगी फिल्म
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु के अलावा हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं समेत अंग्रेजी में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अमिताभ बच्चन के घायल होने के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। अब यह अगले साल गर्मियों में सिनेमाघरों का रुख कर सकती है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।