सितंबर में OTT पर आएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
पिछले महीने OTT पर दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलीं।
महीने की शुरुआत में आई आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' ने कई रिकॉर्ड बनाए।
इसके बाद 'क्रिमिनल जस्टिस 3', 'दिल्ली क्राइम', और 'महारानी 2' जैसी वेब सीरीज ने दर्शकों का मनोरंजन किया।
सितंबर में भी OTT आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। जानिए, इस महीने OTT पर कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में आ रही हैं।
#1
कठपुतली
अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'कठपुतली' 2 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है।
यह फिल्म एक सीरियल किलर पर आधारित है जिसमें अक्षय एक पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देंगे। इससे पहले अक्षय, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में पुलिसवाले के किरदार में नजर आए थे।
यह फिल्म तमिल क्लासिक फिल्म 'रत्सासन' की हिंदी रीमेक है। 'रत्सासन' 2018 में रिलीज हुई थी।
#2
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2
हॉलीवुड सीरीज 'द रियल हाउसवाइव्स' के तर्ज पर बनाई गई 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का पहला सीजन 2020 में आया था। यह वेब सीरीज मशहूर सितारों की पत्नी की जीवनशैली को दिखाती है।
यह अभिनेत्री नीलम कोठारी, डिजाइनर सीमा सजदेह, बिजनसवूमन भावना पांडे और जूलरी डिजाइनर महीप कपूर के जीवन पर आधारित है।
इस सीरीज का नया सीजन 2 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। शो को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
#3
जोगी
दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म 1984 के सिख दंगों पर आधारित है।
फिल्म में दिलजीत के साथ कुमुद मिश्रा, जीशान आयुब, हितेन तेजवानी और आमायरा दस्तूर भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म एक आम सिख परिवार की कहानी है जिसकी हंसती-खेलती जिंदगी अचानक पलट जाती है, जब सारे शहर में सिखों के खिलाफ दंगा भड़क उठता है।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। 'जोगी' 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
#4
जामताड़ा: सबका नंबर आएगा 2
'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' 2020 में रिलीज हुई थी। यह वेब सीरीज ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह पर आधारित थी। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज ने दर्शकों को हैरान कर दिया था।
अब निर्माता इसके दूसरे सीजन को लेकर तैयार हैं। 'जामताड़ा 2' 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्देशन सोमेंद्र पाढ़ी ने किया है।
जामताड़ा झारखंड में एक जिला है जो साइबर अपराध के लिए कुख्यात है।
आगामी फिल्में
ये हैं इस महीने रिलीज होने वाली फिल्में
इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की बात करें तो कई बहुचर्चित फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं।
9 सितंबर को अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होगी। इसके बाद 16 सितंबर को स्वरा भास्कर की 'जहां चार यार' रिलीज होगी।
23 सितंबर को आर माधवन की 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' और सनी देओल की 'चुप' बड़े पर्दे पर टकराएंगी।
30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' रिलीज होगी।