इस तरह जोया मोरानी ने कोरोना वायरस से जीती जंग, सुनाई आपबीती
क्या है खबर?
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
हाल ही में अभिनेत्री जोया मोरानी, उनकी बहन शजा और प्रोड्यूसर पिता करीम मोरानी भी इस महामारी की चपेट में आ गए।
हालांकि, जोया और शजा कोरोना से जंग जीत चुकी है।
अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि कैसे वह COVID-19 को हराकर अपने परिवार के पास लौट पाईं।
शुरुआत
18 मार्च को दिखने लगे थे जोया में कोरोना के लक्षण
जोया ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनमें 18 मार्च से कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे थे। उन्हें उस समय हल्का बुखार, शरीर में दर्द, सिरदर्द, खांसी और थकान महसूस हो रही थी।
ऐसे में उन्होंने खुद को परिवार से अलग करना ही ठीक समझा।
इसके बाद जोया ने अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी और तुलसी वाला पानी पीया। हालांकि, बाद में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया।
इलाज
योग के कारण भी कोरोना से बाहर आ पाईं जोया
जोया ने इंटरव्यू में बताया, "शुरुआत में मैं बहुत डरी हुई थी, लेकिन जब मैं हॉस्पिटल गई तो वहां का माहौल बहुत पॉजीटिव था। डॉक्टर्स और नर्स ने मेरा इतना ध्यान रखा कि मैं सिर्फ तीन दिनों में ही ठीक होकर घर लौट आई थी।"
उन्होंने कहा वह बाकी कोरोना से संक्रमित लोगों की तुलना में काफी अच्छी स्थिति में थीं।
उन्होंने बताया कि योग ने भी उन्हें इस महामारी से निकालने में मदद की।
आइसोलेशन
घर आने के बाद भी 14 दिन के लिए आइसोलेशन हैं जोया
जोया को बेशक घर जाने की इजाजत मिल चुकी है, लेकिन इस समय वह अपने घर में भी 14 दिन के लिए आइसोलेशन में हैं।
इसे लेकर उनका कहना है, "मेरी बॉडी ने अभी एक झटका महसूस किया है। मुझे अब भी खांसी है, लेकिन इसके बारे में मैंने डॉक्टर को बता दिया है।"
जोया ने कहा वह इस समय ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करती हैं। इसके अलावा वह आजकल जल्दी सो जाती हैं।
बहन और पिता
करीम और शजा में नहीं था कोई कोरोना लक्षण
जोया ने इंटरव्यू में एक अहम बात यह भी बताई कि उनकी बहन जोया और पिता करीम मोरानी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे। इसके बावजूद जब उनका टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए।
जोया का कहा कि आप समझ ही नहीं सकते ये वायरस क्या है। कैसे ऐसा कोई शख्स भी पॉजीटिव हो सकता है जिसमें इसके लक्षण ही नहीं हो।
वैसे, शजा भी ठीक होकर घर में 14 दिन के आइसोलेशन में हैं।