'लाइगर' में माइक टायसन को लेने के लिए बेताब थे निर्देशक, जानें कितनी दी फीस
क्या है खबर?
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले फिल्म के तेलुगू वर्जन को रिलीज किया गया। इसके बाद 26 अगस्त को फिल्म हिंदी में रिलीज हुई।
हालांकि, फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और फिल्म दर्शकों के लिए जूझती दिखी।
खास बात यह है कि फिल्म में मशहूर मुक्केबाज माइक टायसन ने कैमियो किया है।
आपको बताते हैं इस भूमिका के लिए माइक ने कितनी फीस ली थी।
कैमियो
कैमियो के लिए टायसन ने ली कितनी फीस?
'लाइगर' में विजय देवरकोंडा एक मुक्केबाज के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म के कुछ दृश्यों में माइक टायसन भी नजर आते हैं। टायसन पहली बार किसी भारतीय फिल्म में नजर आए हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार जब टायसन ने फिल्म के लिए हां की तो निर्देशक पुरी को लगा कि उन्हें जैकपॉट मिल गया है।
इस कैमियो के लिए पुरी ने टायसन को करीब 20-25 करोड़ रुपये में साइन किया था।
दो राय
करण और विजय नहीं थे इस कैमियो के पक्ष में
पुरी अपनी फिल्म में टायसन को लेने के लिए उत्साहित थे। वह किसी भी कीमत पर टायसन को फिल्म में लाना चाहते थे।
वहीं फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर इसके पक्ष में नहीं थे। विजय भी इस आइडिया से प्रभावित नहीं थे। पुरी के अलावा सबको लगता था कि कि आज की जनता टायसन के बारे में उतना नहीं जानती। वह उनसे खुद को नहीं जोड़ पाएगी, इसलिए उनके होने से खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
फ्लॉप
दर्शकों को लुभाने में असफल रही फिल्म
'लाइगर' में विजय के साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
'बाहुबली' अभिनेत्री राम्या कृष्णन लाइगर की मां के किरदार में हैं।
फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है।
तगड़े प्रचार-प्रसार के बाद भी फिल्म न तो दर्शकों को जची न ही क्रिटिक्स को। फिल्म सोमवार तक करीब 15 करोड़ रुपये कमा पाई है।
IMDb पर फिल्म को 3.1 स्टार मिले हैं।
माइक टायसन
विवादों में रहा है टायसन का जीवन
टायसन 20 साल की उम्र में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले पहले मुक्केबाज हैं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ खासा विवादों में रही है।
1992 में उन्हें रेप के आरोप में छह साल की सजा हुई थी। हालांकि, तीन साल बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।
बॉक्सिंग करियर के दौरान ही टायसन ने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा। वह कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।