'सैम बहादुर' 100 करोड़ के पार, विक्की कौशल की इन फिल्मों ने भी छुआ ये आंकड़ा
क्या है खबर?
विक्की कौशल एक बेहतरीन अभिनेता हैं और ये वह कई दफा साबित कर चुके हैं। आजकल वह फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले में भले ही लोगों ने कमियां निकाल दी हों, लेकिन विक्की के अभिनय की तारीफ करने से कोई नहीं चूका।
अब दुनियाभर में 'सैम बहादुर' 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है।
आइए विक्की की पिछली 100 करोड़ी फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'राजी'
विक्की की 100 करोड़ी फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ था 'राजी' से। खास बात यह है कि उनकी इस फिल्म की निर्देशक भी मेघना गुलजार थीं, जिन्होंने विक्की को लेकर 'सैम बहादुर' का निर्देशन किया है।
'राजी' में न सिर्फ विक्की, बल्कि आलिया भट्ट के काम की भी बड़ी तारीफ हुई थी। 35 से 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 195 करोड़ रुपये कमाए थे।
अमेजन प्राइम वीडियो पर पर यह फिल्म मौजूद है।
#2
'संजू'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'संजू' में भले ही मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर थे, लेकिन 'कमली' के रूप में विक्की भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। उन्हें इसके लिए सर्वश्रैष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। फिल्म में संजय दत्त का सफरनामा दिखाया गया था।
96 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'संजू' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
#3
'उरी'
जब भी विक्की के करियर की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का जिक्र होता है। यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी।
इसमें उनका डायलॉग 'हाउ इज द जोश' भी खूब लोकप्रिय हुआ था।
25 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 360 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ZEE5 पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#4
'जरा हटके जरा बचके'
विक्की की फिल्म 'जरा बचके जरा हटके' को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्में पहली बार उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ बनी थी और दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी थी।
लक्ष्मण उतेकर ने इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म की कहानी के साथ इसमें कलाकारों के अभिनय की भी तारीफ हुई थी।
40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये बटोरे थे।
जानकारी
विक्की अब इन फिल्मों में आएंगे नजर
विक्की अब शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। हाल ही में शाहरुख ने बताया था कि फिल्म में उनका किरदार कुछ ऐसा है, जिसके बाद उनके प्रति दर्शकों का प्यार और बढ़ जाएगा। फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' भी उनके पास है।