
'रामायण' में यश को लेकर क्यों है संशय, आलिया भट्ट भी हुई बाहर?
क्या है खबर?
फिल्म 'आदिपुरुष' पर हुए विवादों के बाद अब हर किसी की नजर नितेश तिवारी की 'रामायण' पर है। नितेश की इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं।
कुछ समय पहले फिल्म की कास्टिंग को लेकर खबर आई, तो इस पर बवाल मच गया। खबर थी कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और आलिया भट्ट सीता का किरदार निभाएंगी। इससे दर्शक खासा नाराज थे।
अब फिल्म को लेकर फिर नई खबर आई है।
यश
'रावण' बनने की तैयारी कर रहे यश
खबर थी कि रणबीर और आलिया के अलावा कन्नड स्टार यश भी 'रामायण' का हिस्सा हैं। वह फिल्म में रावण की भूमिका निभाएंगे।
इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि यश ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया है।
पिंकविला की नई रिपोर्ट की मानें तो यश ने भले ही फिल्म आधिकारिक तौर पर साइन नहीं की है, लेकिन वह इसकी पूरी तैयारी कर रहे हैं। रावण के किरदार के लिए उनका लुक टेस्ट भी हो चुका है।
संशय
यश को लेकर क्यों है संशय?
निर्माता भी 'रावण' के लिए यश को लेने की तैयारी में हैं। दोनों में आधिकारिक समझौता बाकी है।
इधर, यश मलयालम निर्देशक गीतू मोहनदास की एक्शन थ्रिलर फिल्म का हिस्सा हैं। 'KGF 2' की सफलता के लंबे समय बाद उन्होंने कोई प्रोजेक्ट साइन किया था। ऐसे में वह इस फिल्म को प्राथमिकता दे सकते हैं।
यही वजह है कि जानकार संशय में हैं कि यश 'रामायण' साइन करेंगे या नहीं। ऐसे में प्रशंसकों को अब आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।
आलिया भट्ट
'रामायण' से बाहर हुईं आलिया भट्ट
फिल्म में आलिया और रणबीर की कास्टिंग को लेकर दर्शकों में नाराजगी थी। उनका मानना था कि राम और सीता जैसे पूज्य किरदारों के लिए ये कलाकार उचित नहीं हैं।
नई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में रणबीर राम का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन आलिया इस फिल्म से बाहर हो गई हैं। तारीखों की कमी की वजह से आलिया इस फिल्म से बाहर हो गईं।
फिलहाल सीता के किरदार के लिए किसी अभिनेत्री का नाम तय नहीं हुआ है।
शूटिंग
अगले साल शुरू होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने वाली थी। हालांकि, अब इसकी शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू हो सकती है।
निर्माता इस फिल्म को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर जोर-शोर से काम कर रहे हैं।
वह सह-निर्देशक रवि उधयवार और निर्माता मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा के साथ दुनियाभर के पेशेवर लोगों की मदद से फिल्म के सेट और लोकेशन पर काम कर रहे हैं।