'द आर्चीज' से 'जोरम' तक, इस हफ्ते OTT और सिनेमाघरों में ये फिल्में हो रहीं रिलीज
बॉलीवुड में हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती हैं। इस हफ्ते भी कुछ खास फिल्में आपके बीच आने वाली हैं, जिनकी रिलीज को लेकर दर्शक काफी समय से उत्साहित थे। एक तरफ जहां मनोज बाजपेयी फिल्म 'जोरम' लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं, दूसरी तरफ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज' लेकर आ रही हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते आपके लिए क्या कुछ है खास।
'द आर्चीज'
निर्देशक जोया अख्तर फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म से न सिर्फ सुहाना, बल्कि, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी अभिनय जगत में कदम रख रही हैं। सुहाना ने ताे फिल्म के एक गाने में अपनी आवाज भी दी है। इसकी कहानी कॉमिक बुक 'द आर्चीज' के किरदार आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
'कड़क सिंह'
पंकज त्रिपाठी जल्द ही फिल्म 'कड़क सिंह' में नजर आएंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए एक बांग्लादेशी अभिनेत्री जया अहसान बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में वह पंकज की जोड़ीदार बनी हैं। इस फिल्म में पंकज ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जो भूलने की बीमारी से पीड़ित है। यह फिल्म 8 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी।
'जोरम'
'जोरम' से जुड़कर कई बार अभिनेता मनोज बाजपेयी गर्व जता चुके हैं। दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में वाहवाही लूट चुकी इस फिल्म के दिल दहला देने वाले ट्रेलर पर भी लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। 'जोरम' 8 दिसंबर को बड़े पर्दे का रुख करेगी। इस फिल्म के निर्देशक देवाशीष मखीजा हैं, जिनके मुताबिक यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म है, जिसमें सच में लोहे की खदान के अंदर जाकर शूटिंग की गई है।
'मस्त में रहने का'
जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता इन दिनों अपनी फिल्म 'मस्त में रहने का' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को विजय मौर्य ने लिखा और निर्देशित किया है। जैकी और नीना को आखिरी बार 8 साल पहले एक लघु फिल्म 'खुजली' में देखा गया था। नई फिल्म में अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार, राखी सावंत और फैसल मलिक भी अहम किरदार में दिखने वाले हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 दिसंबर को आ रही है।
वेब सीरीज
म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज 'चमक' की कहानी कनाडा के एक युवा कलाकार 'काला' की यात्रा दर्शाती है। यह 7 दिसंबर को सोनी लिव पर आ रही है। इसमें पंजाबी संगीत इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। गिप्पी ग्रेवाल और मीका सिंह भी इसका हिस्सा हैं।