ऋतिक रोशन से लेकर अजय देवगन तक, 2024 में इन सितारों की फिल्मों का इंतजार
इस साल यानी 2023 में बॉलीवुड में कई छोटे और बड़े बजट की फिल्में दर्शकों के बीच आईं। कुछ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं तो कुछ ने टिकट खिड़की पर कमाल कर दिया। 2024 यानी अगले साल भी कई ऐसी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिनका इंतजार सिनेप्रेमियों को बेसब्री से है। ये कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनके जरिए कुछ नई जोड़ियों की सौगात भी मिलने वाली है। आइए नजर डालते हैं उन्हीं बहुप्रतीक्षित फिल्मों पर।
'फाइटर'
ऋतिक रोशन लंबे समय से फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसे लेकर दर्शक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि इसमें ऋतिक की जोड़ी पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। अनिल कपूर भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें दीपिका, ऋतिक और अनिल की तिकड़ी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
'सिंघम अगेन'
अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। इस फिल्म से अब तक रणवीर सिंह से लेकर दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की दमदार झलक सामने आ चुकी है। फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी। ऐसी चर्चा है कि इसे 15 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जा सकता है। 'सिंघम' फ्रैंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'स्काई फोर्स'
अक्षय कुमार की अगले साल 2 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक तरफ जहां वह 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर आ रहे हैं, वहीं 'स्काई फोर्स' में वह पहली बार पायलट बनकर दर्शकों के बीच दस्तक देने वाले हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय को पहली बार के साथ टाइगर श्रॉफ के साथ देखा जाएगा। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी, वहीं 'स्काई फोर्स' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
'वेलकम टू द जंगल' और 'बैजू बावरा'
अक्षय की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर भी दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है। यह सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा भाग है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में अक्षय संग अरशद वारसी, संजय दत्त, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और लारा दत्ता नजर आएंगी। दूसरी ओर रणवीर सिंह निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में दिखेंगे। फिल्म अगले साल ही आएगी, लेकिन इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ये फिल्में भी हैं कतार में
अगले साल आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' भी शामिल है। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी 'मैं अटल हूं' लेकर आ रहे हैं, 'स्त्री 2' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं।