विद्या बालन ने इन करिश्माई किरदारों से लूटी वाहवाही, यूं जमाई बड़े पर्दे पर अपनी धाक
क्या है खबर?
अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम हासिल किया है। भले ही शुरुआत में विद्या को बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने में खूब मशक्कत करनी पड़ी हो, लेकिन आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर चुकीं विद्या आज यानी 1 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए इस खास मौके पर अभिनेत्री के यादगार किरदारों पर एक नजर डालते हैं।
#1
'परिणीता' की ललिता
शुरुआत करते हैं फिल्म 'परिणीता' से, जिसके जरिए विद्या ने हिंदा सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी। फिल्म में विद्या की जोड़ी सैफ अली खान के साथ बनी थी।
इसमें विद्या ने ललिता नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जिसका पति उसे मारता है, पीटता है, जलील करता है, लेकिन ललिता उससे प्यार करना नहीं छोड़ती। अपने दमदार अभिनय के लिए विद्या ने फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किया था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
'भूल भुलैया' की मंजुलिका
फिल्म 'भूल भुलैया' में विद्या ने मंजुलिका के किरदार में अपने अभिनय से दर्शकों को डरा ही दिया था। फिल्म में वह दोहरे किरदार में दिखीं और इन दोनों किरदारों को विद्या ने बखूबी अंजाम दिया।
उनका एक किरदार हंसमुख और प्यारी अवनी चतुर्वेदी का है, जो अपने पति सिद्धार्थ (शाइनी आहूजा) से बहुत प्यार करती है और दूसरी तरफ मंजुलिका है, जो अपने उसी पति को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझती है।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
#3
'द डर्टी पिक्चर' की रेशमा
अगर आपने फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' देखी होगी तो इसमें बेशक विद्या का किरदार रेशमा आपको याद होगा। इस फिल्म में अपने उम्दा अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
यह मशहूर अभिनेत्री सिल्क स्मिता की बायोपिक है। विद्या ने सिल्क के इस किरदार को जितना अच्छे से निभाया, उतना तो शायद ही कोई कर पाता।
उनकी यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#4
'कहानी' की विद्या वेंकटेसन बाग्ची
सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' में विद्या का किरदार विद्या वेंकटेसन बाग्ची गर्भ से होने के बावजूद अपने खोए हुए पति को खोजने के लिए पूरा शहर नाप देता है।
वह हर वो कोशिश करती है\ जो ऐसे समय में एक सूझ-बूझ वाला मजबूत मर्द करता। विद्या के इस किरदार ने लोगों के दिलों में नारीत्व की परिभाषा ही बदल दी और फिल्म ने उन्हें एक और फिल्मफेयर पुरस्कार दिला दिया।
ZEE5 पर उनकी यह फिल्म मौजूद है।
जानकारी
ये किरदार भी रहेंगे याद
इश्किया' में भी विद्या उर्फ कृष्णा वर्मा देखने लायक हैं। इस फिल्म में उनके आगे नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी भी फीके पड़े जाते हैं, वहीं 'पा' में उन्होंने विद्या नाम की समाज को मात देने वाली एक साहसी महिला का दमदार किरदार निभाया था।