जन्मदिन विशेष: नरगिस फाखरी का बॉलीवुड में कैसे शुरू हुआ सफर? जानिए उनसे जुड़ीं खास बातें
इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी अब तक कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो बात अलग है कि अपने अभिनय से कहीं ज्यादा वह अपने लुक को लेकर चर्चा में रही हैं। 'मद्रास कैफे' से लेकर 'मैं तेरा हीरो' और 'हाउसफुल 3' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं नरगिस आज यानी 20 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए उनसे जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें जानते हैं।
12 साल की उम्र से करने लगीं काम
नरगिस का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनकी मां क्रिश्चयन हैं, जबकि पिता पाकिस्तानी थे। जब नरगिस महज 6 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। पिता के निधन के बाद अपना खर्च चलाने के लिए नरगिस ने महज 12 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने वेट्रेस (महिला वेटर) के रूप में भी काम किया था। नरगिस टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका रुझान मॉडलिंग की तरफ हुआ।
16 की उम्र में शुरू की मॉडलिंग
नरगिस ने साइकोलॉजी और फाइन आर्ट्स में डिग्री ली थी। उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। उन्होंने सिर्फ अपनी मां के कहने पर पढ़ाई की। 16 की उम्र में नरगिस ने मॉडलिंग जगत में कदम रख लिया था। उन्होंने कई फैशन शो भी किए।
कैसे मिली करियर की पहली फिल्म?
नरगिस ने 'अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' में भाग लिया। हालांकि वह प्रतियोगिता जीत नहीं पाईं। यह महसूस करने के बाद कि हॉलीवुड में उनका भविष्य उज्ज्वल नहीं है, नरगिस ने बॉलीवुड का रुख करने का फैसला किया। 2009 में उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराया। बस यहीं से बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुल गए। कैलेंडर में नरगिस की मौजूदगी ने ही इम्तियाज का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने उन्हें रणबीर कपूर के साथ 'रॉकस्टार' की पेशकश की।
नहीं आता था हिंदी का एक भी शब्द
'रॉकस्टार' के दौरान नरगिस को हिंदी का एक शब्द तक नहीं आता था। उन्हें नहीं पता था कि वह पूरा वक्त क्या बोल रही हैं। इस फिल्म में काम करने के बाद ही उन्हें रणबीर और इम्तियाज के बारे में पता चला था। नरगिस घूमने-फिरने की बड़ी शौकीन हैं। उन्हें जीवनसाथी भी ऐसा ही चाहिए। आलम यह है कि उन्होंने एक लड़के से सिर्फ इसलिए नाता तोड़ लिया था, क्योंकि उसने 4 साल में केवल 2 बार यात्रा की थी।
शादी को नहीं देतीं तरजीह
शादी पर नरगिस कहती हैं कि वह एक स्वतंत्र महिला हैं। अपना कमाती हैं। पढ़ी-लिखी हैं। उन्हें नहीं लगता कि शादी जरूरी है। उन्होंने जिंदगी में कई ऐसी जोड़ियों को खुश देखा है, जिन्होंने शादी नहीं रचाई। नरगिस का प्रकृति से खासा लगाव है। वह अपनी जिंदगी की तुलना बगीचे से करती हैं। उनके मुताबिक, जिस तरह हम पौधों का बीज रोपते हैं और उनके बढ़ने का इंतजार करते हैं, उसी तरह हमें अपनी जिंदगी के साथ भी करना चाहिए।
इस फिल्म में व्यस्त हैं नरगिस
नरगिस को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोला' में देखा गया था। हालांकि, अनुपम खेर की इस फिल्म में उनके पास ज्यादा कुछ करने को था नहीं। नरगिस इन दिनों तेलुगु फिल्म 'हरी हर वीरा मल्लू' की शूटिंग कर रही हैं। वह पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में काम कर रही हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम 'रोशनआरा' है। इसमें नरगिस के साथ पवन कल्याण नजर आएंगे। बॉबी देओल और नोरा फेतेही भी इसका हिस्सा हैं।