
ऋचा चड्ढा ने कभी 'भोली पंजाबन' तो कभी 'नगमा खातून' बनकर दर्शकों को बनाया अपना मुरीद
क्या है खबर?
ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वह कई दफा बड़े पर्दे अपनी दमदार अदाकारी से छाप छोड़ चुकी हैं।
ऋचा ने कभी कोई किरदार निभाने से परहेज नहीं किया। वह जोखिम उठाने से भी पीछे नहीं हटीं।
आज यानी 18 दिसंबर को ऋचा अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए इस मौके पर उनके यादगार किरदारों पर एक नजर डालते हैं।
#1
भोली पंजाबन- 'फुकरे'
अगर आपने फिल्म 'फुकरे' देखी होगी तो इसकी भोली पंजाबन तो आपको याद ही होंगी। फिल्म में ऋचा का किरदार दर्शकों को इतना पसंद आया था कि लोग उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे थे।
'फुकरे' को शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन बाद में यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। पिछली बार फिल्म का तीसरा भाग 'फुकरे 3' रिलीज हुआ और वो भी हिट रहा।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
नगमा खातून- 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ऋचा के करियर की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें उनके काम को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी जमकर सराहा था।
इसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी की पत्नी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां नगमा खातून का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था और इसके लिए एक फिल्मफेयर पुरस्कार भी उन्होंने अपने नाम किया।
कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी से सजी इस फिल्म का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।
#3
देवी पाठक- 'मसान'
फिल्म मसान जिंदगी के सफर की एक खूबसूरत कविता है, जिसमें भी ऋचा ने अपने अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया।
फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा और विक्की कौशल ने अहम भूमिका निभाई। इसमें देवी पाठक नाम की महिला बनी हैं, जो एक ऐसे जाल में फंस जाती है, जिससे वह चाहकर भी बाहर नहीं निकल पाती।
भावनात्मक सफर पर ले जाती यह फिल्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
#4
सुखप्रीत कौर- 'सरबजीत'
फिल्म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म में रणदीप ने सरबजीत की भूमिका निभाई थी और ऋचा ने उनकी पत्नी सुखप्रीत कौर का किरदार निभाया था।
फिल्म में ऋचा का अभिनय इतना कमाल का था कि इसके लिए एक बार फिर फिल्मफेयर पुरस्कार उनकी झोली में गिरा था। पति का इंतजार करतीं एक बेबस पत्नी का किरदार उन्होंने बखूबी निभाया।
अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
#5
शकीला- 'शकीला'
इंद्रजीत लंकेश के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर भले ही ज्यादा हो-हल्ला नहीं हुआ, लेकिन ऋचा ने अपनी दमदार अदाकारी से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह किसी से कमतर नहीं हैं।
फिल्म में ऋचा के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आए थे और उन्होंने भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
साउथ की एडल्ट स्टार शकीला के जीवन पर आधारित इस फिल्म का आनंद आप यूट्यूब पर ले सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि पंजाब में जन्मीं ऋचा की परवरिश दिल्ली में हुई। उनकी पूरी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई। शायद ही आप इस बात से वाकिफ हों कि ऋचा के माता-पिता चाहते थे कि वह टीवी पत्रकार बनें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।