
आर माधवन बनने वाले थे आर्मी अफसर, फिर क्यों किया अभिनय जगत का रुख?
क्या है खबर?
आर माधवन का नाम उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ दक्षिण भारतीय सिनेमा, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी काबिलियत के दम पर अपनी एक खास पहचान बनाई है।
उनकी गिनती फिल्मी दुनिया के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में होती है।
अपने करियर की शुरुआत में हॉलीवुड फिल्मों में नजर आए माधवन आज यानी 1 जून को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस मौके पर अभिनेता से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।
दिलचस्पी
8वीं में फेल हो गए थे माधवन
माधवन एक पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं। उनके पिता टाटा स्टील में एग्जीक्यूटिव मैनेजर हैं, वहीं उनकी मां एक बैंक मैनेजर हैं, लेकिन इसके बाद भी माधवन का मन पढ़ाई में नहीं लगता था( उन्होंने अपनी पढ़ाई DBMS इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर से की है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि वह 8वीं कक्षा में फेल हो गए थे और 10वीं में उनकी सप्लीमेंट्री तक आई थी। पढ़ाई में शुरू से ही लापरवाही बरतने की वजह से माधवन को काफी दिक्कतें हुईं।
चाहत
थी आर्मी अफसर बनने की चाह
माधवन बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें इंग्लैंड टूर पर भी भेजा गया था। वहां उन्हें ब्रिटिश सेना, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनिंग दी गई।
ट्रेनिंग लेने के बाद माधवन आर्मी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन उनकी उम्र 6 महीने कम निकली, इसलिए उनका चयन नहीं हो पाया। ऐसा होने के बाद माधवन ने आर्मी ऑफिसर बनने का सपना छोड़ दिया।
मृ1म
इस टीवी कमर्शियल से की करियर की शुरुआत
माधवन ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई में पार्ट टाइम जॉब के तौर पर मॉडलिंग शुरू कर दी। साल 1996 में माधवन ने अपना एक पोर्टफोलियो मॉडलिंग एजेंसी में भेजा, जहां से उन्हें विज्ञापन के प्रस्ताव मिलने लगे।
1997 में माधवन ने अपने करियर की शुरुआत चंदन के एक टीवी कमर्शियल के साथ की थी। माधवन ने इस दौरान निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था, लेकिन वह उस किरदार के लिए फिट नहीं थे।
रिश्ता
अपनी स्टूडेंट को बनाया जीवनसाथी
माधवन ने सरिता बिरजे से शादी की थी, जो उनकी स्टूडेंट थीं। उनकी मुलाकात कोल्हापुर की एक वर्कशॉप में हुई, तब मुंबई KKC कॉलेज में माधवन बतौर पब्लिक स्पीकिंग टीचर काम कर रहे थे।
सरिता एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं। उन्होंने 1991 में महाराष्ट्र में पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट क्लास में हिस्सा लिया। इंटरव्यू में पास हो गईं तो सरिता ने माधवन को एक थैंक्यू डिनर का निमंत्रण दिया। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई, जो शादी के मुकाम तक पहुंची।
जानकारी
माधवन की आने वाली फिल्में
पिछली बार अजय देवगन संग फिल्म 'शैतान' में दिखे माधवन जल्द ही कॉमेडी फिल्म 'अमेरिकी पंडित' कतार में दिखेंगे। वह सिद्धार्थ और नयनतारा के साथ फिल्म 'टेस्ट' में भी दिखेंगे। इसके अलावा माधवन, अक्षय कुमार के साथ सी शंकरन नायर की बायोपिक में नजर आएंगे।