अभी डेवलपमेंट स्टेज में है फिल्म 'हेरा फेरी 3', फिरोज नाडियाडवाला ने किया खुलासा
'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की फिल्मों का बॉलीवुड में विशेष स्थान रहा है। इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों का क्रेज अभी तक कम नहीं हुआ है। इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अब 'हेरा फेरी 3' को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। खबरों की मानें तो यह फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में इस प्रोजेक्ट को लेकर अहम जानकारी दी है।
अक्षय, परेश और सुनील शेट्टी फिर फिल्म में आ सकते हैं नजर
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में फिरोज ने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और यह फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। फिरोज ने 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग को लेकर कहा, "यह फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। हमें सभी चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि इस फिल्म को पूरा करने की जिम्मेदारी अक्षय कुमार, परेश रावल, हमारी कंपनी और सुनील शेट्टी सभी पर एक समान है। हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को साझा करेंगे।"
ऐसी रही हैं इस फ्रेंचाइजी की फिल्में
'हेरा फेरी' 2000 में रिलीज हुई थी। इसका दूसरा पार्ट 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में आई थी। 'हेरा फेरी' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इस फिल्म में अक्षय, परेश और सुनील दिखे थे। दूसरे भाग 'फिर हेरा फेरी' का निर्देशन दिवंगत नीरज वोरा ने किया था। इस फिल्म में भी अक्षय, सुनील और परेश की जुगलबंदी दिखी थी। अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने शानदार कॉमेड की थी।
फ्रेंचाइजी की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिला अच्छा रिस्पॉन्स
इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। सीरीज की पहली फिल्म 'हेरी फेरी' ने भारत में करीब 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, इसकी दूसरी सीरीज 'फिर हेरा फेरी' ने करीब 69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरा पार्ट खत्म हुआ था
फिरोज ने हाल में पिंकविला को बताया था कि इसकी कहानी बनकर तैयार है। उन्होंने कहा था, "इस फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जाना दबाव से ज्यादा जिम्मेदारी वाला काम है, क्योंकि हमें दर्शकों को एक अच्छा प्रोडक्ट देना है। भगवान ने हमें इतनी अच्छी फ्रेंचाइजी दी है तो हमें स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग सब बेस्ट रखना होगा।" फिरोज ने कहा था कि 'हेरा फेरी 3' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरा पार्ट खत्म हुआ था।