Page Loader
'बिग बॉस 18': हेमा शर्मा हुईं घर से बेघर, जानिए उनके बारे में 
'बिग बॉस 18': कौन हैं हेमा शर्मा? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hemasharma973)

'बिग बॉस 18': हेमा शर्मा हुईं घर से बेघर, जानिए उनके बारे में 

Oct 21, 2024
10:51 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सलमान खान इस शो की मेजबानी कर रहे हैं। अब इस बीच 'वीकेंड का वार' एपिसोड में शो की प्रतियोगी हेमा शर्मा को बिग बॉस ने घर से बाहर का रास्ता दिखाया है। हेमा इस सीजन की पहली प्रतियोगी हैं, जिन्हें घर से बेघर किया गया है। आइए बताते हैं आखिर हेमा कौन हैं।

परिचय

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं हेमा 

हेमा एक अभिनेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह अपने डांस वीडियो की वजह से लोगों की बीच 'वायरल भाभी' के नाम से लोकप्रिय हैं। हेमा ने 'दबंग 3', 'यमला पागल दीवाना फिर से' और 'वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह टीवी शो 'कहां हम कहां तुम' और 'सम्राट अशोक' में भी नजर आ चुकी हैं। हेमा वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' का भी हिस्सा रही हैं।

जानकारी

गाजियाबाद की रहने वाली हैं हेमा 

हेमा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पास स्थित मुरादनगर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी गाजियाबाद से ही की है। उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। उनके इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फालोअर्स हैं।

ट्विटर पोस्ट

हेमा को दिखाया गया घर से बाहर का रास्ता