
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र पर लुटाया प्यार, बोलीं- मैं जीवन से और क्या मांग सकती हूं
क्या है खबर?
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र आज (2 मई) अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी और धर्मेंद्र की अनदेखी तस्वीरें हैं।
हेमा ने बताया कि यह वीडियो उनके किसी प्रशंसक ने बनाया है। वीडियो में धर्मेंद्र और हेमा साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
वीडियो के साथ हेमा ने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।
नोट
ईशा देओल ने भी साझा की तस्वीर
हेमा ने लिखा, 'आज हमारी शादी की साहलगिरह है। 44 साल का साथ, दो खूबसूरत बेटियां और प्यारे बच्चे हमारे आसपास हैं और हमें अपने प्यार से डूबा रहे हैं। मैं जीवन से और क्या मांग सकती हूं? खुशी के इस उपहास के लिए आभार। यह वीडियो प्रशंसक ने बनाया है।'
ईशा देओल ने हेमा-धर्मेंद्र की अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'पापा-मम्मी को शादी की सालगिरह मुबारक हो। मैं आपसे प्यार करती हूं। मैं आपको गले लगाना चाहती हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Our wedding anniversary today!44 years of togetherness,2 beautiful girls,lovely gchildren surrounding us&drowning us with their love!Our fans &their limitless adulation! What more can I ask of life? Our eternal gratitude to the Almighty for this gift of happiness🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 2, 2024
Video by a fan pic.twitter.com/hD1G2FUP7u