
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हेमा मालिनी ने किया डांस, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
22 जनवरी को श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह संपन्न हो गया है।
फिल्म जगत के तमाम सितारे भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। इसमें एक नाम हेमा मालिनी का शामिल है।
अब हेमा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उद्घाटन के बाद खुशी से झूमती हुई नजर आईं।
वीडियो में हेमा को डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह श्रीराम की भक्ति में लीन दिखीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
राम के आने पर खुशी से झूमीं हेमा मालिनी 🔥#Ayodhya #Video #HemaMalini #RamMandir #Dance#RamMandirPranPrathistha "श्री राम" #RamLalla #News18IndiaRamMahaparv #राम_का_भव्य_धाम "Lord Ram" "Lord Ram" "Jai Siya Ram" #सुस्वागतम्_प्रभु_श्री_राम
— Yogendra Singh (@YogiSM4Bharat) January 22, 2024
pic.twitter.com/CfhyRAxKK7
राम मंदिर
तस्वीरें साझा कर यूं जताई खुशी
इससे पहले हेमा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए भव्य राम मंदिर की झलक दिखाई थी।
इसके साथ उन्होंने अपना उत्साह साझा किया।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं रामलला की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर धन्य महसूस कर रही हूं। एक ऐसा कार्यक्रम जिसका हमारे देश को 500 वर्षों से इंतजार था।'
हेमा ने अयोध्या में 'रामायण' पर आधारित एक नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया था।