हेमा मालिनी ने इन फिल्मों से बनाई अपनी पहचान, जानिए कैसे बनीं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल'
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अभिनेभी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर अलग पहचान बनाई है। 16 अक्टूबर, 1948 को जन्मी हेमा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1963 में तमिल फिल्म 'इधु साथियम' से की थी। अभिनेत्री ने रुपहले पर्दे के अलावा राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है। आइए आज अभिनेत्री के 75वां जन्मदिन के मौके पर उनकी बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
हेमा को कैसे मिला 'ड्रीम गर्ल' का तमगा?
हेमा की पहली हिंदी फिल्म 1968 में आई 'सपनों के सौदागर' थी, जिसमें उनके साथ राज कपूर नजर आए थे। इस फिल्म के प्रचार के लिए निर्माता बी अनंतस्वामी ने पोस्टर के नीचे राज कपूर की ड्रीम गर्ल लिखवा दिया। हालांकि, प्रचार का यह तरीका काम नहीं आया, लेकिन हेमा पहली फिल्म से ही इसी नाम से पहचानी जानी लगीं। इसके बाद 1977 में जब उन्होंने फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में काम किया तो यह नाम उनकी पहचान बन गया।
'सीता और गीता'
'सीता और गीता' हेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री ने दो जुड़वा बहनों (सीता और गीता) का किरदार निभाया था, जिसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और इसके साथ ही हेमा उस दौर की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो गई थीं। 1972 में आई यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
'शोले'
1975 में आई फिल्म 'शोले' का निर्देशन भी रमेश ने किया था, जिसमें बसंती के किरदार में हेमा ने सबका दिल जीत लिया था। हेमा का डायलॉग, "यूंकी, ये कौन बोला?" भी काफी मशहूर हुआ था और वह एक बातूनी तांगेवाली के रूप में छा गई थीं, जिसके पास अपना घोड़ा धन्नो है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र भी शामिल थे, जिन्होंने जय और वीरू की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'सत्ते पे सत्ता'
राज एन सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' 1982 में आई थी, जिसमें हेमा के साथ अमिताभ और शक्ति कपूर शामिल थे। फिल्म में हेमा ने एक नर्स इंदु की भूमिका निभाई थी, जो रवि (अमिताभ) से प्यार करती है और उससे शादी करती है। हालांकि, रवि के भाई उसके लिए मुसीबतें पैदा करते हैं, जिन्हें वह अपने तौर-तरीकों से सुधारने के लिए मजबूर हो जाती है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर मौजूद है।
'कुदरत'
चेतन आनंद की फिल्म 'कुदरत' भी हेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसमें वह राजेश खन्ना के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म का गाना 'हमें तुमसे प्यार कितना' आज भी मशहूर है। फिल्म में अभिनेत्री चंद्रमुखी की भूमिका में दिखी थीं, जिसे शिमला आने पर पता चलता है कि पिछले जन्म में वह पारो थी और उसकी रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म को ZEE5 पर देखा जा सकता है।
'राजा जानी'
मोहन सेहगल की फिल्म 'राजा जानी' 1972 में आई थी, जिसमें हेमा की जोड़ी धर्मेंद्र के साथ बनी थी। फिल्म में हेमा ने शन्नो का किरदार निभाया था, जो बहरूपिया बनकर एक खो चुकी राजकुमारी की जगह ले लेती है। दोनों ही भूमिका में हेमा का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा सकता है। हेमा और धर्मेंद्र 'शराफत', 'तुम हसीन मैं जवान', 'जुगनू' और 'प्रतिज्ञा' जैसे फिल्मों में भी साथ नजर आए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हेमा अभिनेत्री होने के साथ ही एक बेहतरीन डांसर भी हैं। अभिनेत्री ने भरतनाट्यम सीखा है और वह अक्सर परफॉर्म भी करती हैं। उनकी बेटी ईशा देओल और अहाना देओल भी उनके साथ डांस करती हैं। वह शास्त्रीय संगीत में भी पारंगत हैं।