विनेश फोगाट मामले में आखिर हेमा मालिनी को क्यों ट्रोल किया जा रहा है?
पेरिस ओलंपिक 2024 से महिला कुश्ती प्रतियोगी फाइनल में खेलने से पहले ही विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हो गई हैं। इससे पूरे भारत के लोग बहुत दुखी हैं। उन्हें तय मापदंड से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण खेल से बाहर कर दिया गया है। इसी बीच अभिनेत्री और हेमा मालिनी ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके चलते उन्हें खूब ट्रोल किया गया। बढ़ती ट्रोलिंग देख अब हेमा ने एक ट्वीट कर विनेश की हौसला-अफजाई की है।
हेमा के इस बयान पर मचा था बवाल
हेमा बोली थीं, "वजन को कंट्रोल में रखना कितना महत्वपूर्ण है। ये हम सभी के लिए एक बड़ा सबक है। मैं चाहती हूं कि वह जल्दी से 100 ग्राम वजन कम कर लें, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगी।" ये बात कहते हुए अभिनेत्री कैमरे पर मुस्कुराती हुई नजर आईं, जिस पर कई लोग भड़क उठे। उनकी इस बयानबाजी को लोगों ने असंवेदनशील और अपमानजनक बताया। हेमा पर भारत की खिलाड़ी का मजाक बनाने के आरोप लगाए गए।
हेमा ने सुधारी अपनी गलती
हेमा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'विनेश फोगाट, पूरा देश आपके साथ खड़ा है। आप इस ओलंपिक की हमारी हीरोइन हैं। हिम्मत मत हारिए - आप महान उपलब्धियों के लिए बनी हैं और आपके सामने एक उज्ज्वल भविष्य है! बस बहादुरी से आगे बढ़ते रहो।' अब हेमा ने भले ही ट्रोलिंग से बचने के लिए यू-टर्न लिया हो, लेकिन लोग अब भी उनकी आलोचना कर रहे हैं और उन्हें उनका पुराना ट्वीट याद दिला रहे हैं।
हेमा से नाराज हैं लोग
हेमा के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'अब नफरत मिलने लगी तो ये पोस्ट डाल दिया। बहुत चालाक है।' एक ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए। इस मामले में आपकी पहली प्रतिक्रिया सुनी है और आपके प्रति सारा सम्मान खो चुका हूं।' ज्यादातर का कहना है कि हेमा ने पहले जो टिप्पणी की, वो शर्मानाक है। लोगों ने हैरानी जताई कि हेमा जैसी महिलाएं सत्ता में हैं। एक ने लिखा, 'अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद अब अच्छा बनकर मत दिखाओ।'
ओलंपिक से कैसे बाहर हुईं विनेश?
बता दें विनेश सेमी फाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान को 5-0 से हराकर ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बताया कि उन्हें 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण आयोग्य घोषित किया गया है। स्वर्ण पदक के लिए विनेश का मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के साथ होना था, लेकिन उनके अयोग्य घोषित किए जाने की खबर से खेल प्रेमियों को गहरा सदमा लगा है।