ईशा देओल जल्द रखेंगी राजनीति में कदम, मां हेमा मालिनी ने किया खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल पिछले काफी दिनों से अपनी पारिवारिक जिंदगी के चलते सुर्खियों में हैं।
ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया है। दोनों ने बयान जारी कर पिछले कुछ समय से चल रही अटकलों पर मोहर लगा दी है।
हालांकि, आज ईशा फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी मां ने खुलासा किया कि ईशा राजनीति की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं।
खुलासा
राजनीति में आने की इच्छुक हैं ईशा देओल
हेमा खुद भी पिछले कुछ वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा/BJP) से जुड़ी हुई हैं।
हाल ही में ABP को दिए इंटरव्यू में हेमा ने खुलासा किया कि उनकी बेटी ईशा भी राजनीति में आने की इच्छुक हैं।
हेमा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "ईशा काफी इच्छुक है। उसे यह करना पसंद है। अगले कुछ वर्षों में अगर वह रुचि रखती हैं तो वह राजनीति में जरूर शामिल होगी।"
समर्थन
धर्मेंद्र करते हैं हेमा का समर्थन
हेमा ने इसके साथ ही साझा किया कि उनके पति धर्मेंद्र उनका बहुत समर्थन करते हैं और कभी-कभार उनके साथ मथुरा भी आते हैं।
अभिनेत्री बोलीं, "परिवार हर समय मेरे साथ है। उनकी वजह से ही मैं यह कर पा रही हूं। वे मुंबई में मेरे घर की देखभाल कर रहे हैं, इसलिए मैं बहुत आसानी से मथुरा आ जाती हूं।"
हेमा ने कहा कि वह जो कुछ भी कर रही हैं, उससे धरम जी बहुत खुश हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अभिनेत्री हेमा ने साल 2014 में पहली बार रुपहले पर्दे से राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने अपने इस नए अनुभव की शुरुआत BJP के साथ की थी। वह इस समय मथुरा से BJP की लोकसभा सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
बॉलीवुड सफर
बॉलीवुड में नहीं चला ईशा का जादू
हेमा और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों के घर जन्मीं ईशा का रुझान बचपन से ही अभिनय क्षेत्र में रहा था। ईशा ने 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से कदम रखा था।
2002 से 2004 तक ईशा ने करीब 8 फिल्में दीं, लेकिन सभी फ्लॉप रही थीं। ईशा को पहचान फिल्म 'धूम' से मिली थी, जो सुपरहिट रही थी।
ईशा ने 9 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया, लेकिन उन्हें अपने माता-पिता की तरह सफलता नहीं मिली।
सुर्खियां
अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में ईशा
ईशा इन दिनों अपने पति भरत से अलगाव को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों ने बयान में अपनी बेटियों की तरफ हर जिम्मेदारी को पूरी करने की बात कही है।
बता दें, ईशा की मां हेमा ने बेटी के इस फैसले में दखल नहीं देना चाहतीं और ना ही उन्होंने कभी बेटी की निजी जिंदगी में दखल दिया है।
हालांकि, उनके पिता धर्मेंद्र चाहते हैं कि वह और भरत अपनी शादी को दूसरा मौका दें।