
ईशा देओल के तलाक पर मां हेमा मालिनी ने क्यों साधी है चुप्पी? सामने आया कारण
क्या है खबर?
अभिनेत्री ईशा देओल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, पति भरत तख्तानी के साथ उनका तलाक हो गया है। दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके हैं और खुद भी ईशा और भरत एक बयान जारी कर अपने अलगाव की पुष्टि कर चुके हैं।
हालांकि, ईशा की मां और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बेटी के इस कदम पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है और अब इसकी वजह भी सामने आ गई है।
मनमुटाव
काफी समय से चल रही थी ईशा-भरत के बीच अनबन
जूम को परिवार से जुड़े सूत्र ने बताया कि ईशा और भरत ने काफी वक्त पहले ही अपने-अपने अलग रास्ते चुनने का फैसला कर लिया था और यह बात देओल परिवार को अच्छे से पता थी, इसलिए ईशा और भरत ने जब अपने अलगाव को सार्वजनिक किया तो परिवार को हैरानी नहीं हुई।
ईशा और भरत तलाक के फैसले को जगजाहिर करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। हेमा इस मुश्किल घड़ी में बेटी के साथ हैं।
रिपोर्ट
बेटी के तलाक के लिए जवाबदेह नहीं हेमा
सूत्रों ने कहा कि हेमा ने अभी तक ईशा के तलाक पर चुप्पी नहीं तोड़ी है, क्योंकि यह उनकी जिंदगी और उनका फैसला है। वह इसमें दखल नहीं देना चाहतीं और ना ही उन्होंने कभी बेटी की निजी जिंदगी में दखल दिया है।
हेमा बेटी का पूरा समर्थन कर रही हैं, लेकिन वह उनके किसी भी फैसले के लिए किसी भी तरह से जवाबदेह नहीं हैं।
सूत्र ने यह भी बताया कि देओल परिवार मीडिया की दखलअंदाजी से परेशान है।
सूत्र
परिवार में नहीं कोई तनाव- सूत्र
सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, "मीडिया को इस मामले में जबरदस्ती टांग नहीं अड़ानी चाहिए। परिवार चाहता है कि मीडियावाले निजता बनाए रखें, क्योंकि ऐसा कुछ नहीं है। परिवार के अंदर कोई तनाव नहीं है। हर कोई शांति में है।"
सूत्र ने पत्रकारों से हेमा पर तलाक को लेकर टिप्पणी करने के लिए दबाव न डालने का अनुरोध किया, क्योंकि उन्होंने इस मामले में कोई भी टिप्प्णी न करने का फैसला किया है। हेमा इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगी।
शादी
2012 में हुई थी ईशा की शादी
ईशा और भरत की मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों की उम्र करीब 20 बरस रही होगी। ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत से शादी की थी।
उनकी 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी राध्या अभी 6 साल की हैं और छोटी बेटी मिराया 4 साल की हैं।
कुछ दिन पहले ही ईशा और भरत ने तलाक को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि दोनों ने आपसी समझ के साथ तलाक का फैसला लिया है।
जानकारी
आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं ईशा
ईशा ने 2002 में बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 'कोई मेरे दिल से पूछे' उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। 2021 में उन्हें शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' में देखा गया था।