अलविदा 2024: 'हीरामंडी' से 'पंचायत 3' तक, इस साल OTT पर छाईं ये 5 वेब सीरीज
एक ओर जहां कुछ दर्शक फिल्मों के शौकीन होते हैं, वहीं कुछ काे वेब सीरीज बहुत भाती हैं। साल 2024 में भी OTT पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दर्शकों के बीच आईं। आज हम आपको इस साल की कुछ ऐसी चर्चित हिंदी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया और समीक्षकों से भी इन्हें हरी झंडी मिली। एक नजर साल की सबसे चर्चित या कहें लोकप्रिय वेब सीरीज पर।
'हीरामंडी'
'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ड्रामा सीरीज बनी। 'हीरामंडी' को रिलीज के बाद 1 करोड़ 50 लाख लोगों ने देखा था। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों से सजी 'हीरामंडी', भंसाली की पहली वेब सीरीज है, जो 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सीरीज में तवायफों की दुनिया को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। इस सीरीज के जरिए संजय लीला भंसाली ने OTT पर कदम रखा था।
'पंचायत 3'
सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन इसी साल रिलीज हुआ, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर आते ही छा गया। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव के शो ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। सीरीज़ की तीनों सीजन में IMDb रेटिंग 9.0 है और तीसरे सीजन को भी अपनी सीधी-सादी कहानी, मजेदार और दिल छू लेने वाले पलों व बेहतरीन एक्टिंग के लिए दुनियाभर के दर्शकों से सराहना मिल चुकी है।
'गुल्लक सीजन 4'
'गुल्लक 4' की कहानी कुछ ऐसी है, जो एक बार फिर दिल में उतर जाती है। ये कहानी जिंदगी की तरह आगे बढ़ती है। धीरे धीरे, कोई जल्दी नहीं, लेकिन कई अहम चीजों को बताती हुई, समझाती हुई, आपसे धीरे से कुछ कहती हुई। जमील खान, गीतांजली कुलकर्णी और सुनीता रजवार जैसे कलाकारों ने इस सीरीज में एक बार फिर अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। यह सीरीज सोनी लिव पर देखी जा सकती है।
'कोटा फैक्ट्री 3' और 'ये काली काली आंखें 2'
'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन आपके दिल दिमाग और आत्मा को छू लेगा। आपकी आंखों में आंसू आएंगे और आपको बहुत कुछ महसूस होगा। इसमें जितेंद्र कुमार की एक्टिंग का वो रूप दिखता है, जो अदाकार के तौर पर उन्हें बहुत आगे ले जाता है। उधर प्यार, धोखा और जुनून की कहानी वाली सीरीज 'ये काली काली आंखें 2' भी आपको पसंद आएगी। इसमें ताहिर राज भसीन और गुरमीत चाैधरी दिल जीत लेते हैं। ये दोनों सीरीज नेटफ्लिक्स पर हैं।