गुरमीत चौधरी की वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' का ट्रेलर जारी, जानिए कहां देख सकेंगे
टीवी की दुनिया में भगवान राम का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी OTT की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' को लेकर चर्चा में हैं। गुरमीत के अलावा इस सीरीज में इकबाल खान और ऋता दुर्गुले भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'कमांडर करण सक्सेना' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
डिज्नी+ हॉटस्टार पर देगी दस्तक
'कमांडर करण सक्सेना' का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। सीरीज में गुरमीत धुआंधार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। 'कमांडर करण सक्सेना' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस सीरीज का प्रीमियर 8 जुलाई, 2024 से किया जाएगा। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चुनौती कितनी भी बड़ी हो, देश से बड़ा कुछ नहीं होता।' 'कमांडर करण सक्सेना' का निर्देशन जतिन वागले ने किया है, जबकि इसका निर्माण कीलाइट प्रोडक्शंस ने किया है।