जब बॉलीवुड बना अभिनेत्री हेजल कीच के लिए परेशानी, खुद किया खुलासा
एक इंस्पायरिंग अभिनेत्री की तरह ही हेजल कीच ने भी बॉलीवुड में बड़ी उम्मीदों के साथ एंट्री ली थी। हालांकि, एक बड़े स्टार वाली फिल्म 'बॉडीगॉर्ड' में ब्रेक मिलने के बाद भी हेजल का करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ा। 'बॉडीगॉर्ड' के बाद हेजल कुछ आइटम नंबर्स को छोड़कर किसी भी फिल्म में दिखाई नहीं दी। इसका कारण यह नहीं है कि हेजल को कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई बल्कि उन्हें लगा कि वह टाइपकास्ट हो रही हैं।
बॉलीवुड में आना मेरे लिए परेशानी बन गया था- हेजल
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हेजल ने बताया, "मेरे लिए बॉलीवुड में आना परेशानी बन गया था। मैं ब्रिटिश पिता के साथ पारंपरिक हिंदू परिवार में पली-बड़ी हुई हूं। लोग मुझे मेरे नाम और बोली से जज करते थे तो उन्हें ये समझाने में कि मैं भारतीय ही हूं, बड़ी परेशानी होती थी।" हेजल ने यह भी कहा कि अभी चीजें बदल रही हैं और यह अच्छा भी है।
अब जरूरी नहीं हिंदी बोलना या क्लासिकल डांस आता ही हो- हेजल
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव पर बात करते हुए हेजल ने कहा, "मैंने बीते सालों में बॉलीवुड में बहुत कुछ बदलते देखा है। अब जरूरी नहीं है कि क्लासिकल डांस या फिर हिंदी बोलनी आता ही हो।" आगे हेजल ने कहा, "अब हीरोइनों का भारतीय होना भी जरूरी नहीं है। आज इंडस्ट्री में भारत के साथ-साथ अन्य देशों की एक्ट्रेस भी लीडिंग अभिनेत्री के रूप में दिखाई दे रही हैं।"
मैं अपने काम के साथ समझौता नहीं करती- हेजल
हेजल ने इसी इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि 'बॉडीगॉर्ड' के बाद उन्हें इसी तरह के रोल ऑफर होने लगे थे। इस पर हेजल ने कहा, "बतौर अभिनेत्री मैं उस तरह के प्रोजेक्ट करना चाहती हूं जिसकी कहानी और रोल दोनों में मुझे दिलचस्पी हो। जब मैं किसी चीज के साथ प्रतिबद्ध हो जाती हूं तो मैं उसमें अपना शत प्रतिशत समय और एनर्जी दोनों देती हूं। मैं अपने काम के साथ समझौता नहीं करती हूं।"
2016 में हेजल-युवराज की हुई थी शादी
2016 में हेजल ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी की थी। कयास थे कि शायद पर्सनल लाइफ की वजह से हेजल, एक्टिंग से ब्रेक पर हैं, लेकिन अभिनेत्री के खुलासे के बाद लग रहा है कि शायद यह सही रोल ऑफर ना होना था!
पति युवराज के साथ हेजल
आमिर की बेटी के प्ले में दिखाई देंगी हेजल
बता दें कि लगभग आठ साल बाद हेजल एक्टिंग में वापसी के लिए तैयार हैं। हेजल, आमिर खान की बेटी इरा खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू प्ले यूरिपाइड्स मेडिया (Euripide's Medea) में अभिनय करती दिखाई देंगी। इरा के साथ काम करने पर हेजल ने कहा, "वह अभी बहुत यंग है। वह किरदार की बारिकियों को समझती है। वह जो चाहती है उसे लेकर काफी स्योर है यह बहुत दिलचस्प बात है।"