प्रेरक हैं इम्तियाज अली के ये मजेदार और फिल्मी डायलॉग्स
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इम्तियाज अली की फिल्मों की एक अलग श्रेणी है। उनका लेखन हिंदी सिनेमा को एक अलग खूबसूरती देता है।
उनके किरदार बेहद सरलता से दर्शकों से सीधा जुड़ जाते हैं। अपनी फिल्मों में साधारण सी कहानियों के जरिए वह कई गंभीर संदेश दे जाते हैं। उनके हल्के-फुल्के संवाद गहरी और गंभीर बातें कह देते हैं।
16 जून को इम्तियाज का जन्मदिन है। आइए, नजर डालते हैं इम्तियाज के लिखे ऐसे ही साधारण, लेकिन गहरे डायलॉग्स पर।
#1
"मैं अपनी फेवरेट हूं"
'जब वी मेट' में करीना कपूर ने एक चुलबुली लड़की 'गीत' का किरदार निभाया है।
"मैं अपनी फेवरेट हूं", करीना का ये डायलॉग काफी मशहूर हुआ। इम्तियाज ने बेहद हल्के-फुल्के तरीके से एक अहम बात कह दी।
दुनिया क्या सोचती है से दूर खुद को तवज्जो देना गीत के किरदार की खासियत है। वह जो भी करती है बिना किसी की मर्जी की परवाह किए और बिना डरे करती है।
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर मौजूद है।
#2
"ये मेरा फेवरेट गेम है, जिंदगी"
'जब वी मेट' के एक दृश्य में इम्तियाज ने मजेदार संवाद के साथ एक खास संदेश दिया है।
जब आदित्य (शाहिद कपूर) गीत से पूछता है कि वह अपनी जिंदगी से क्यों खेल रही है, तो गीत कहती है कि यह उसका फेवरेट गेम है। गीत सिर्फ अपने दिल की सुनती है जिससे बाद में पछतावा न हो।
फिल्म बातों ही बातों में सिखाती है कि जिंदगी अपनी मर्जी से जीना कितना सरल है।
फिल्म की IMDb रेटिंग 7.9 है।
#3
"मिराज, होती रेत है लगता पानी"
'तमाशा' एक व्यक्ति के भीतरी और बाहरी दुनिया के बीच संघर्ष को बयां करती है।
फिल्म के मुख्य किरदार 'वेद' (रणबीर कपूर) पर समाज में सेटल होने का दबाव है, जबकि उसे कहानियां सुनाना अच्छा लगता है।
फिल्म में एक खूबसूरत कविता के जरिए इम्तियाज संदेश देते हैं कि कैसे हम उनके लिए भागते रहते हैं जिनका हमारे मन से कोई वास्ता नहीं है। यह सब बस एक मिराज (मृगतृष्णा) होती हैं।
'तमाशा' नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर है।
#4
"कहानी अपनी है, एंडिंग चेंज कर देते हैं"
इम्तियाज ने 'तमाशा' को एक प्रेरक क्लाइमैक्स दिया है। फिल्म के आखिर में वेद एक कहानी सुनाता है।
कहानी में वह बताता है कि कैसे बचपन में हम सब तरह-तरह के सपने बुनते हैं, लेकिन बड़े होकर उनका कत्ल कर देते हैं। बड़े होकर सब एक अनजान रेस में दौड़ने लगते हैं और एक दिन मर जाते हैं।
वेद सिखाता है कि कहानी का यह अंत अच्छा नहीं है, लेकिन कहानी (जिंदगी) अपनी है, तो इसे बदल सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इम्तियाज अली इन दिनों 'शी सीजन 2' के लिए चर्चा में हैं। फिल्मों के बाद इम्तियाज अब OTT पर सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। 'शी सीजन 2' नेटफ्लिक्स पर 17 जून को रिलीज होगी। इसका पहला सीजन 2020 में आया था।