
बिल्ली को प्रताड़ित करने से ट्रोल हुए हसबुल्ला, पहले भी ऐसे फंस चुके हैं कई सितारे
क्या है खबर?
'मिनी खबीब' के नाम से मशहूर हसबुल्ला मैगोमेदोव सोशल मीडिया स्टार हैं, जो कोरोना वायरस के दौरान एक वीडियो वायरल होने के बाद से ही दुनिया भर में छा गए थे।
हसबुल्ला अपने मजेदार वीडियो के चलते चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह विवादों में आ गए हैं। हसबुल्ला पर बिल्ली को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।
आइए पूरे मामले के साथ जानते हैं इससे पहले और कौन से सितारे इस वजह ट्रोल हो चुके हैं।
परिचय
कौन हैं हसबुल्ला?
हसबुल्ला 20 साल के हैं और उनका कद 3 फुट है। उन्हें ग्रोथ हार्मोन डिफिशिएंसी नामक बीमारी है, जिसकी वजह से उनकी लंबाई नहीं बढ़ सकी।
हसबुल्ला को MMA स्पूफ से लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने मार्शल आर्टिस्ट खबिब नुर्मगोमेदोव के साथ वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद वह और भी मशहूर हो गए थे।
वह अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के एंबेसडर हैं और उन्हें अक्सर UFC के अध्यक्ष डाना व्हाइट के साथ देखा जाता है।
वजह
जमकर हो रही हसबुल्ला की आलोचना
हसबुल्ला को एक पशु प्रेमी के रूप में जाना जाता है और वह अक्सर अपने पालतू जानवरों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।
हाल ही में उनका अपनी बिल्ली के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देख प्रशंसक हैरान रह गए।
इस वीडियो में वह बिल्ली को मारते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद से ही वह आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुनाई जा रही है।
इंफो
क्या था वीडियो में?
कुछ दिनों पहले ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया था, जिसे अब हसबुल्ला के यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया है।
वीडियो में हसबुल्ला एक बिल्ली के कान खींचते और उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।
हसबुल्ला का बिल्ली के साथ यह व्यवहार देखने के बाद प्रशंसकों ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है।
लोगों का कहना है कि वह पालतू जानवर रखने के लायक नहीं हैं और उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वायरल वीडियो
Why is @Hasbulla_NFT doing this to his cat? pic.twitter.com/u9BebjRGsq
— Sam (@SamDaKilla1) March 28, 2023
आरोप
इन सितारे पर भी लगा पशुओं संग दुर्व्यवहार का आरोप
कृति सैनन को जाम्बिया नेशनल पार्क में चीते के साथ तस्वीर खींचना भारी पड़ गया था। अभिनेत्री पर आरोप लगा था कि सेल्फी के लिए चीते को बेहोश किया गया था।
मौनी रॉय भी बाघ के साथ फोटो साझा करके ट्रोल हुई थीं।
संथानम ने सोते हुए बाघ के साथ एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह उसकी पीठ थपथपाते और पूंछ को छूते नजर आए थे। लोगों ने पशु दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए उनकी आलोचना की थी।
विरोध
महिला को फटकार लगाने पर चर्चा में आए थे हसबुल्ला
हसबुल्ला की 'बिग बॉस 16' में नजर आए अब्दु रोजिक के साथ भी जुबानी जंग चलती रहती है।
हसबुल्ला कुछ समय पहले अब्दु की वजह से ही सुर्खियों में आए थे।
दरअसल, एक महिला ने अब्दु की इजाजत के बिना उनकी बहन का वीडियो साझा कर दिया था, इस पर हसबुल्ला काफी नाराज हुए थे।
उन्होंने महिला को धमकाते हुए वीडियो साझा कर दिया था। इसके बाद वह अपने व्यवहार के चलते वह काफी समय तक चर्चा में रहे थे।