Page Loader
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'शिद्दत 2' से किया किनारा, जानिए इसके पीछे की वजह 
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'शिद्दत 2' से किया किनारा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@parineetichopra)

परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'शिद्दत 2' से किया किनारा, जानिए इसके पीछे की वजह 

Jun 22, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

परिणीति चोपड़ा आने वाले दिनों में 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' और 'चमकीला' में नजर आएंगी। इसके अलावा बीते दिन खबर आई थी कि परिणीति साल 2021 में आई रोमांटिक फिल्म 'शिद्दत' के सीक्वल का हिस्सा बन गई हैं, जिसमें वह अभिनेता सनी कौशल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली थी, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे परिणीति के प्रशंसकों को झटका लग रहा है। दरअसल, परिणीति ने 'शिद्दत 2' से अपने हाथ खींच लिए हैं।

मामला

राघव चड्ढा संग शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं परिणीति 

ईटाइम्स के मुताबिक, 'शिद्दत 2' की शूटिंग अगस्त में शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे अक्टूबर तक टाल दिया गया है। इस शेड्यूल में हुए बदलाव की वजह से परिणीति ने 'शिद्दत 2' से किनारा कर लिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषण होना बाकी है। परिणीति इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। खबर है कि वह अक्टूबर तक राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं।