
हरमन ने प्रियंका संग नाम जोड़े जाने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- यह पेशे का हिस्सा है
क्या है खबर?
हरमन बावेजा जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्कूप' के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।
अभिनेता ने जब इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा के साथ 'लव स्टोरी 2050' से अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनकी तुलना ऋतिक रोशन से की गई थी।
हालांकि वह इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।
अब अभिनेता ने प्रियंका संग नाम जोड़े जाने पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह उनके पेशे का हिस्सा है।
बयान
करियर के शुरुआती दिनों के बारे में की बात
ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान हरमन ने अपने करियर की शुरुआती दिनों के बारे में बात की।
अभिनेता से जब कहा गया कि उनके काम के ज्यादा प्रियंका और उनके रिश्ते को लेकर बातें होती थीं तो उन्होंने कहा, "इसकी शुरुआत मीडिया से हुई थी। उन्हें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं थी कि आपने कोई नई फिल्म साइन की है या आप सेट पर काम करते हुए घायल हो गए हैं।"
बयान
बिना बात के एक रेस्तरां में देख बन जाती थीं बातें- हरमन
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हरमन ने कहा, "लोग आपको एक रेस्तरां के बाहर देखते हैं और कुछ मिनट बाद एक लड़की भी उसी रेस्तरां से आती है। ऐसे में उन्हें लगता है कि दोनों साथ में लंच कर रहे थे जबकि असल में ऐसा नहीं होता है।"
उन्होंने कहा, "असल में शायद मैं अपने लिए खाना लेने गया हूं और लड़की अपने पिता के साथ लंच के लिए आई हो, लेकिन बातें कुछ और बन जाती हैं।"
बयान
आलोचनाओं से आगे बढ़ गए हैं अभिनेता
हरमन ने कहा, "शुरुआत में यह सब ठीक था पर बाद में यह गंभीर होता चला गया, लेकिन यह हमारे पेशे का हिस्सा है, जिसे हमने खुद चुना है तो हम शिकायत भी नहीं कर सकते।"
अभिनेता ने बताया कि जब उन्होंने डेब्यू किया था तो उनकी काफी आलोचना हुई, जो सही नहीं थी।
शुरुआत में उन पर इसका असर नहीं होता था, लेकिन बाद यह उन्हें चोट पहुंचाने लगा।
हालांकि, अब वह इन चीजों से आगे बढ़ चुके हैं।
विस्तार
पहले भी प्रियंका को लेकर बात कर चुके हैं हरमन
ABP के मुताबिक, हरमन ने प्रियंका के साथ अपने ब्रेकअप के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया था।
अभिनेता का कहना था कि वह काम में इतने व्यस्त हो गए थे कि निजी जिंदगी के लिए उनके पास समय ही नहीं था।
शुरुआत में अभिनेता की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, जिसके बाद उनके ऊपर काफी दबाव था और ऐसे में वह प्रियंका को समय नहीं देते थे।
बता दें कि हरमन ने फिटनेस कोच साशा रामचंदानी से शादी की है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखे हैं हरमन
2008 में 'लव स्टोरी 2050' से शुरुआत करने वाले हरमन 2009 में भी प्रियंका के साथ 'व्हाट्स योर राशि' में दिखे थे, लेकिन दोनों फिल्में असफल रहीं।
उन्होंने 'विक्ट्री', 'इट्स माय लाइफ' और 'ढिश्कियाऊं' जैसे फिल्मों में काम किया, लेकिन किसी से भी उन्हें खास पहचान नहीं मिली।
2014 में 'ढिश्कियाऊं' के बाद हरमन ने निर्माता बन गए और 'सुपर वी' और 'भौकाल' जैसे शो बनाए।
अब वह 2 जून को रिलीज हो रही हंसल मेहता की 'स्कूप' में दिखेंगे।