हरमन बावेजा का खुलासा, कहा- आलोचना से परेशान होकर बनाई थी लाइमलाइट से दूरी
2000 के दशक में हरमन बावेजा अपने लुक और स्टाइल के लिए जाने जाते थे। उनके लुक की तुलना अभिनेता ऋतिक रोशन से होती थी। 2008 में फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'वॉट्स योर राशी' में भी नजर आए थे। हालांकि, अभिनय के लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उनकी फिल्मी पारी सफल नहीं हो पाई। अब उन्होंने लाइमलाइट से दूर होने की वजह बताई है।
नेटफ्लिक्स की फिल्म 'स्कूप' में आएंगे नजर
हरमन बावेजा नेटफ्लिक्स की फिल्म 'स्कूप' से पर्दे पर अपनी वापसी कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर में हरमन को पहचान पाना मुश्किल है। एक पुलिस अफसर की भूमिका में हरमन को देखकर लोग हैरान रह गए। फिल्म में उनके साथ करिश्मा तन्ना, प्रोसनजीत चटर्जी और जीशान आयूब भी नजर आएंगे। हंसल मेहता द्वारा निर्मित यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसके तार डॉन छोटा राजन से जुड़े हैं।
इस वजह से लाइमलाइट से बनाई थी दूरी
इंडिया टुडे से बातचीत में हरमन ने बताया कि फिल्मों के लिए मिलने वाली आलोचनाएं उन्हें निजी तौर पर प्रभावित कर रही थीं। अपनी शांति के लिए वह फिल्मों से दूर हो गए। उन्होंने कहा कि अगर कोई फिल्म देखने के लिए अपना पैसा और समय लगा रहा है तो उसे यह बताने का अधिकार है कि उसे क्या पसंद आया और क्या नहीं, लेकिन ये यहीं खत्म हो जाना चाहिए। इससे आगे यह निजी तौर पर प्रभावित करता है।
मैं आगे बढ़ चुका हूं- हरमन
हरमन ने कहा, "मैं अपने काम से प्यार करता हूं, लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि इससे ज्यादा मैं अपनेआप से प्यार करता हूं। मैं अपनेआप को इस तरह की आलोचना का शिकार नहीं बनाना चाहता जो मेरे समझ से परे है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं आगे बढ़ चुका हूं और यह मेरे लिए राहत की बात है। भविष्य की मेरी कोई योजना नहीं है। मैंने यह भूमिका निभाई और मैं खुश हूं।"
पिछले साल पिता बने थे हरमन
हरमन अभिनय छोड़कर निर्माता के तौर पर फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए थे। निजी जिंदगी की बात करें तो 2021 में हरमन ने साशा रामचंदानी से शादी की थी। साशा एक न्यूट्रिशनिस्ट और हेल्थ कोच हैं। साशा इंस्टाग्राम पर 'बेटर बैलेंस्ड सेल्फ' नाम का पेज चलाती हैं और अक्सर हेल्दी डायट और योग को लेकर पोस्ट करती रहती हैं। पिछले साल दोनों पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। अब उनको पर्दे पर वापस देखकर देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।