ब्रेकअप की खबरों के बीच हरलीन की कविता, कहीं मैसेज विक्की कौशल के लिए तो नहीं!

अभिनेता विक्की कौशल लगातार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते नज़र आ रहे हैं। विक्की हर फिल्म के साथ कुछ अलग करते दिख रहे हैं। अपने अभिनय के अलावा विक्की, अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरें हैं कि हरलीन सेठी के साथ विक्की का ब्रेकअप हो गया है। एक चैट शो में विक्की ने खुद कंफर्म किया था कि वह अभी सिंगल हैं। वहीं, हरलीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है।
हरलीन ने एक पोस्ट शेयर किया है। हरलीन ने ये पोस्ट एक कविता की तरह लिखा है। हरलीन ने लिखा कि 'जहां से मैंने शुरू किया था और जहां मैं आ गई हूं, यह रास्ता मैंने खुद नहीं चुना था। उनकी इच्छाओं का स्वागत है...।' हरलीन ने लिखा, 'निडरता से हलचल, ऊर्जावान और हलचल, मैंने पा लिया कि मैं कौन हूं। एक बड़े तालाब में एक छोटी मछली, मैं हर दिन को जी रही हूं, अपनी छाप छोड़ रही हूं।'
आगे लिखा, 'किसी का साथ मुझे बना नहीं सकता, किसी के साथ ना होने से टूट नहीं सकती, जीत मुझे पूरी नहीं कर सकती, असफलता मुझे खत्म नहीं कर सकती है। मैं अपने आपमें पूरी हूं, मेरा अपना स्वैग है और मेरी अपनी पहचान है।'
हरलीन के इस पोस्ट को यूजर काफी सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'आपको अधिक शक्ति मिले दोस्त।' वहीं, एक ने लिखा, 'इस तरह आपको टूटा हुआ देखकर आप पर क्रश हो गया है।' एक और यूजर ने उनकी लेखनी की तारीफ करते हुए बोला, 'सुंदर लिखा है, मेरा मानना है कि आप इस इंडस्ट्री की सबसे इंटिलिजेंट गर्ल हो। आप पूरी दुनिया जीत लोगी।'
इसके अलावा हरलीन अपने एकन डांस वीडियो को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं। इस वीडियो में वह वरुण धवन के साथ 'कलंक' के गाने फर्स्ट क्लास पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो हरलीन आखिरी बार अल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ 'ब्रोकन' में विक्रांत मैसी के साथ नजर आईं थी। इस वेब सीरीज में हरलीन की एक्टिंग की जमकर सराहना हुई थी। वहीं, विक्की के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह शूजीत सरकार की 'उधम सिंह' में नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी। बता दें कि हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।