Page Loader
विक्की कौशल से ब्रेकअप पर बोलीं एक्स गर्लफ्रेंड, 'मैं किसी की एक्स नहीं, हरलीन सेठी हूं'

विक्की कौशल से ब्रेकअप पर बोलीं एक्स गर्लफ्रेंड, 'मैं किसी की एक्स नहीं, हरलीन सेठी हूं'

Apr 30, 2019
06:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल लगातार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते नज़र आ रहे हैं। अपने अभिनय के अलावा विक्की, अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लंबे समय से खबरें हैं कि हरलीन सेठी के साथ विक्की का ब्रेकअप हो गया है। अब हाल ही में हरलीन ने खुद इस पर बात की है। एक इंटरव्यू में हरलीन ने कहा है कि जो कुछ भी हुआ अच्छा हुआ।

बयान

'मुझे फर्क नहीं पड़ता'

पिंकविला से बात करते हुए हरलीन ने कहा, "सच बताऊं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हे लेकिन मेरे दोस्तों और परिवार को इससे फर्क पड़ता है।" उन्होंने आगे कहा, "एक व्यक्ति के रूप में हम सभी की अपनी-अपनी पहचान है। सिर्फ इसलिए कि मैं एक फिल्म स्टार के साथ जुड़ी थी और मैंने कोई फिल्म नहीं की है। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि मैंं किसी से कम हूं।"

विचार

'मैं हरलीन सेठी हूं'

हरलीन ने कहा, "मुझे अपने आप से प्यार है। और लोग मुझे हरलीन सेठी के नाम से जाने तो मुझे काफी अच्छा लगेगा।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि किसी को भी किसी की एक्स गर्लफ्रेंड बुलाना सही नहीं है। मैं किसी की एक्स, मौजूदा या भविष्य की गर्लफ्रेंड हूं। मैं सिर्फ हरलीन सेठी हूं।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

हरलीन और विक्की कौशल

सोशल मीडिया

हरलीन ने इंस्टाग्राम पर लिखी थी भावुक कविता

इसके पहले हरलीन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कविता लिखी थी। हरलीन ने लिखा था, 'जहां से मैंने शुरू किया था और जहां मैं आ गई हूं, यह रास्ता मैंने खुद नहीं चुना था। उनकी इच्छाओं का स्वागत है...।' उन्होंने आगे लिखा, 'निडरता से हलचल, ऊर्जावान और हलचल, मैंने पा लिया कि मैं कौन हूं। एक बड़े तालाब में एक छोटी मछली, मैं हर दिन को जी रही हूं, अपनी छाप छोड़ रही हूं।'

बयान

'मैं सिंगल हूं'

वहीं, विक्की भी अपने ब्रेकअप को कंफर्म कर चुके हैं। एक अवॉर्ड शो में जब उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह सिंगल हैं।

वर्क फ्रंट

'ब्रोकन' में आईं थीं नज़र

वर्क फ्रंट की बात करें तो हरलीन आखिरी बार अल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ 'ब्रोकन' में विक्रांत मैसी के साथ नजर आईं थी। इस वेब सीरीज में हरलीन की एक्टिंग की जमकर सराहना हुई थी। वहीं, विक्की के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह शूजीत सरकार की 'सरदार उधम सिंह' में नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

व्यक्तिगत

सोशल मीडिया पर छाया हुआ है हरलीन का डांस

जानकारी दे दें कि हरलीन एक अच्छी डांसर भी है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह वरुण धवन के साथ 'कलंक' के गाने फर्स्ट क्लास पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

हरलीन का डांस वीडियो