मलयालम अभिनेता हरीश पेंगन का निधन, 49 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता हरीश पेंगन का मंगलवार को कोच्चि के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह महज 49 साल के थे।
हरीश पिछले लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती थे और लीवर की बीमारी का इलाज करवा रहे हैं।
हरीश के बहन श्रीजा भाई को लीवर दान करने के लिए तैयार थी, लेकिन यह प्रक्रिया किसी कारण आगे नहीं बढ़ सकी और आज (30 मई) को हरीश ने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
हरीश
इन फिल्मों में नजर आए हरीश पेंगन
केरल के फिल्म कर्मचारी महासंघ (FEFKA) के सदस्य और अभिनेता टोविनो थॉमस, अजु वर्गीज ने हरीश के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया।
हरीश ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में कुट्टी नाडुविल द्वारा निर्देशित फिल्म 'नोट आउट' से की थी।
इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए, जिसमें 'महेशिनते प्रतीकाराम' (2016), 'शेफिकिंते संतोषम' (2022), 'हनी बी 2.5' (2017), 'जन. ई. मैन' (2021), 'वेल्लारी पट्टानम' (2023) और 'जया जया जया हे' (2022) शामिल हैं।