'राजी' के निर्माताओं पर हरिंदर सिक्का ने फिर बोला हमला, परेश रावल ने बताया शर्मनाक
क्या है खबर?
फिल्म 'राजी' दर्शकों और समीक्षकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। इसकी कहानी से लेकर किरदारों तक को खूब सराहा गया था। खासकर आलिया भट्ट के अभिनय की फिल्म में जमकर तारीफ हुई थी।
2018 में रिलीज हुई यह फिल्म अब एक बार फिर विवादों में है। दरअसल, लेखक हरिंदर सिक्का ने फिल्म के निर्माताओं पर बड़े आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी कहानी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।
आइए जानते हैं हरिंदर ने क्या कुछ कहा।
बयान
लेखक ने बयां किया अपना दर्द
'राजी' लेखक हरिंदर सिक्का के चर्चित उपन्यास 'सहमत कॉलिंग' पर आधारित है, लेकिन उनका कहना है कि फिल्म में सहमत यानी आलिया के किरदार को गलत तरह से पेश किया गया। इस कहानी को जिस तरह से परोसा गया, वह उससे कतई संतुष्ट नहीं हैं और बहुत दुखी हैं।
उन्होंने एक हालिया कार्यक्रम में कहा, "मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि उपन्यास लिखने में मुझे 8 साल लग गए और निर्माताओं ने 'राजी' में मेरी कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।"
आरोप
किताब से अलग है फिल्म की कहानी
हरिंदर बोले, "सहमत कॉलिंग में जब सहमत वापसी आती है तो वह तिरंगे को सलाम करती है। सहमत तिरंगे को पूजती थी, लेकिन निर्माताओं ने वो तिरंगा ही नहीं दिखाया। पाकिस्तान के झंडे दिखाए गए।"
उन्होंने कहा, "सहमत को ऐसे दिखाया मानों वो डिप्रेशन में हो। पाकिस्तानी सेना को नर्म दिल दिखाया और भारतीय एजेंटों को नीचा दिखाया गया।"s
हरिदंर का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने उनका वीडियो रीपोस्ट किया और लिखा, 'शर्मनाक'।
ट्विटर पोस्ट
परेश रावल का पोस्ट
SHAME SHAME . https://t.co/JNCRrwUTUL
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 12, 2023
पछतावा
निर्देशक को फिल्म के राइट्स देकर बड़ी गलती कर दी- हरिंदर
हरिंदर ने आगे कहा, "मैं निर्माताओं की इस वामपंथी विचारधारा को स्वीकार नहीं करता।"
इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "निर्देशक मेघना गुलजार ने दुबई और कराची के लोगों को खुश किया और कश्मीरी मुसलमानों को देश के खिलाफ दिखाया, लेकिन जिस आदमी ने 8 साल लगाकर सहमत की किताब लिखी; वो ये बखूबी जानता है कि इससे सहमत की आत्मा खुश नहीं है। मैंने मेघना को बिना जाने किताब के राइट्स देकर सचमुच बड़ी गलती कर दी।"
फिल्म
'राजी' ने जीते थे 5 फिल्मफेयर पुरस्कार
'राजी' की निर्देशक मेघना थीं। उन्होंने भवानी अय्यर के साथ मिलकर इसकी पटकथा भी लिखी थी। विनीत जैन, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने मिलकर इसका निर्माण किया था।
फिल्म में विक्की कौशल, जयदीप अहलावत और आलिया की मां सोनी राजदान भी नजर आई थीं।
40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ रुपये बटोरे थे।
'राजी' ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समेत कुल 5 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हरिंदर एक लेखक, व्यवसायी, सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना कर्मी और फिल्म निर्माता हैं। उनका उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' 2008 में आया था। मई, 2018 में पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने इसका एक संशोधित संस्करण प्रकाशित किया था। यह हरिंदर का पहला उपन्यास था, जो काफी लोकप्रिय हुआ।