लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर प्रेग्नेंट लीजा हेडेन के साथ उतरे हार्दिक पांड्या, देखें तस्वीरें
जहां एक ओर भारतीय टीम गुरुवार से टेस्ट सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेेलने जा रही है। वहीं, टीम का एक महत्तवपूर्ण सदस्य मुंबई में एन्जॉय कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की जोकि इस सीरीज़ से बाहर हैं। अपने इस समय का इस्तेमाल करते हुए पांड्या, लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर चलते नजर आए। रैंप पर पांड्या का आउटफिट काफी अलग नजर आया।
डिजाइनर अमित अग्रवाल के लिए शो स्टॉपर बने पांड्या
पांड्या, डिजाइनर अमित अग्रवाल के लिए शो स्टॉपर थे और उनके साथ लीजा हेडन भी थीं। लीजा इस समय प्रेग्नेंट हैं। इस दौरान पांड्या, महरून रंग के अटायर में दिखाई दिए जिसमें वह काफी फिट दिख रहे थे। बता दें कि 'कॉफी विद करण' में कंट्रोवर्सी का शिकार होने के बाद से पांड्या शोज और इवेंट्स में अपीरियंस देते नजर नहीं आ रहे थे। पर अब ऐसा लग रहा है कि वह पिछली बातों से आगे बढ़ चुके हैं।
रैंप पर हार्दिक पांड्या
पांड्या ने शेयर किया वीडियो
पांड्या ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान का एक वीडियो शेेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर बहुत ज्यादा मजा आया। अमित अग्रवाल का बढ़िया कलेक्शन पहनने में उससे भी ज्यादा अच्छा।'
लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर आया मजा- पांड्या
हार्दिक के भाई क्रुणाल भी रैंप वॉक करते आए नजर
बता दें कि अमित अग्रवाल के लिए ही पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने भी रैंप वॉक किया। हार्दिक ने जहां महरून कलर का आउटफिट पहना था वहीं, क्रुणाल ब्लैक कलर की जींस, ब्लैक डिजाइनर कुर्ता और वाइट शूज में नजर आए।
इस समय आराम कर रहे पांड्या
पांड्या की बात करें तो वह आईसीसी विश्व कप में टीम का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा थे। विश्व कप के बाद पांड्या को वेस्टइंडीज दौरे में टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों से आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज से लौटने के बाद टीम अपनी अगली सीरीज़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। सितंबर महीने में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर आएगी। माना जा रहा है कि पांड्या, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में खेलेंगे।
कॉफी विद करण कंट्रोवर्सी पर के एल राहुल ने की थी बात
वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में पांड्या के साथ 'कॉफी विद करण कंट्रोवर्सी' का शिकार हुए क्रिकेटर के एल राहुल ने इस पर बात की थी। राहुल ने कहा था, "यह हम दोनों के लिए काफी कठिन था। हमने इस बारे में एक-दूसरे से बात की थी। उस दौरान पांड्या अपने परिवार और दोस्तों के साथ थे और मैं अपने लोगों के साथ। कुछ हफ्तों के लिए हम बाहरी दुनिया से कट गए थे।"
हार्दिक और मैं अब भी अच्छे दोस्त- राहुल
राहुल ने कहा था, "हमने स्थिति को स्वीकारा और इससे सीखा। अब हम फिर से अच्छे दोस्त बन गए हैं। हम साल के 300 दिन एक साथ बिताते हैं... ट्रैवल और क्रिकेट मे। हार्दिक अब भी मेरा अच्छा दोस्त है और हम एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करते हैं।" मालूम हो 'कॉफी विद करण 6' में निजी सवालों का जवाब देते हुए लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स देने के चक्कर में राहुल-पांड्या कंट्रोवर्सी का शिकार हुए थे।