Page Loader
'नच बलिए 9' की इस कंटेस्टेंट को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या!

'नच बलिए 9' की इस कंटेस्टेंट को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या!

Aug 31, 2019
03:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हार्दिक इस समय डांस रियलिटी शो की कंटेस्टेंट नताशा स्‍टानकोविक को डेट कर रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि हार्दिक ने हाल ही में नताशा की मुलाकात अपने परिवार से भी करवाई है और क्रिकेटर नताशा को लेकर काफी सीरियस भी हैं।

रिपोर्ट्स

हार्दिक ने नताशा को परिवार से मिलवाया

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, हार्दिक ने नताशा की मुलाकात अपने परिवार से भी करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एक पार्टी में हार्दिक और नताशा दोनों मौजूद थे और वहीं पर क्रिकेटर का परिवार भी आया हुआ था। इसी दौरान हार्दिक ने नताशा को परिवार से भी मिलवा दिया है। अपने बड़े भाई और क्रिकेटर कृणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी से हार्दिक ने नताशा को मिलवाया है।

परिचय

कौन हैं नताशा?

नताशा, 'बादशाह' के गाने 'डीजे वाले बाबू' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह कई गानों में बतौर गेस्‍ट डांसर रह चुकी है। नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। इसके बाद वह 'बिग बॉस 8' में भी शामिल हुईं थीं। नताशा इस समय 'नच बलिए 9' का हिस्सा हैं। शो में वह अली गोनी के साथ दिखाई दे रही हैं। अली, नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

नताशा का इंस्टाग्राम पोस्ट

क्रिकेट से ब्रेक

इस समय आराम कर रहे हैं हार्दिक

हार्दिक की बात करें तो वह ICC विश्व कप में टीम का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा थे। विश्व कप के बाद हार्दिक को वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20, वनडे और टेस्ट, तीनों से आराम दिया गया था। वेस्टइंडीज से लौटने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में घरेलु सीरीज़ खेलनी है। जिसमें 3 टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए हार्दिक को भारतीय टीम में चुना गया है। इस ब्रेक के बीच हार्दिक लैक्मे फैशन वीक में दिखे थे।

लैक्मे फैशन वीक

डिजाइनर अमित अग्रवाल के लिए शो स्टॉपर बने थे पांड्या

हार्दिक हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर चलते दिखाई दिए थे। हार्दिक के साथ रैंप पर साथ लीजा हेडन भी थीं। लीजा इस समय प्रेग्नेंट हैं। हार्दिक, डिजाइनर अमित अग्रवाल के लिए शो स्टॉपर थे। इस दौरान हार्दिक, महरून रंग के अटायर में दिखाई दिए थे जिसमें वह काफी फिट दिख रहे थे। पांड्या ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान का एक वीडियो भी शेेयर किया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर आया मजा- पांड्या

जानकारी

इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है हार्दिक का नाम

हार्दिक के लिंक अप्स की बात करें तो नताशा से पहले उनका नाम एली अवराम, उर्वशी रौतेला और ईशा गुप्ता के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, हार्दिक ने हमेशा सभी को अपना दोस्त ही बताया।