LOADING...
हार्डी संधू का ऐलान, पहली बार करेंगे देश भर का दौरा; प्रशंसकों को मिलेगा खास अनुभव
अपने इंडिया टूर के लिए तैयार हैं हार्डी संधू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@harrdysandhu)

हार्डी संधू का ऐलान, पहली बार करेंगे देश भर का दौरा; प्रशंसकों को मिलेगा खास अनुभव

Oct 25, 2023
02:34 pm

क्या है खबर?

हार्डी संधू की दीवानगी उनके संगीत कार्यक्रमों में खूब देखने को मिलती है। अभिनेता-गायक हार्डी के पंजाबी गानों की खूब धूम है। अब उनके प्रशंसकों के लिए उत्साहित कर देने वाली खबर आई है। जल्द ही हार्डी अपने पहले इंडिया टूर का आयोजन करने वाले हैं। इसके तहत वह देशभर के कई शहरों में अपने कॉन्सर्ट करेंगे। एक बातचीत में उन्होंने इसकी तैयारियों के बारे में बताया। हार्डी ने यह भी बताया कि उन्होंने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया।

खबर

हार्डी देश के अलग-अलग शहरों में देंगे प्रस्तुति

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, हार्डी पहली बार इंडिया टूर करने जा रहे हैं। यह टूर 18 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगा और 31 दिसंबर को जयपुर में खत्म होगा। इस बीच हार्डी 9 दिसंबर को इंदौर, 17 दिसंबर को मुंबई, 20 दिसंबर को पुणे, 24 दिसंबर को कोलकाता और 27 दिसंबर को भुवनेश्वर में प्रशंसकों के बीच प्रस्तुति देंगे। हार्डी अपने पहले इंडिया टूर के लिए बेहद उत्साहित हैं। वह इसकी जमकर तैयारी कर रहे हैं।

पहला टूर 

पहले टूर में क्यों लगी इतनी देर?

पहले इंडिया टूर को लेकर हार्डी का मानना है कि हर चीज का एक सही वक्त होता है। अपने टूर के लिए हार्डी गाने के साथ ही डांस की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके प्रशंसकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कॉन्सर्ट वाला अनुभव मिले। यह भी एक वजह है कि उन्हें यह टूर करने में इतना समय लगा। उन्होंने कहा, "मैं कुछ बिल्कुल अलग करना चाहता हूं।"

तैयारी

जमकर तैयारी कर रहे हार्डी

हार्डी ने कहा, "निजी तौर पर मैं डांस का खूब लुत्फ लेता हूं। डांस रिहर्सल में मजा आता है, लेकिन ये काफी थकाने वाले होते हैं। छोटी से छोटी चीज के लिए भी काफी समय और तैयारी लगती है। डांस और गाने के रिहर्सल से लेकर, स्टूडियो के साथ तालमेल, क्रू के साथ बातचीत, बहुत कुछ चल रहा है।" खुलासा न करते हुए हार्डी ने बताया कि शो में आने वाले प्रशंसकों के लिए कुछ बेहद खास है।

नई तकनीक

प्रशंसकों को मिलेगा खास अनुभव

अपने शो में प्रशंसकों को खास अनुभव देने के लिए वह हाइड्रोलिक तकनीक का भी इस्तेमाल करने वाले हैं। उन्होंने कहा, "मेरे गाने 'साइको' में हाइड्रोलिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। हम इसे अपने टूर में भी इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही मंच पर कई बैकग्राउंड डांसर होंगे। हम अपनी पूरी ताकत से मंच पर आने के लिए तैयार हैं और दर्शकों को अपने तरह का एक खास अनुभव देंगे।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हार्डी रणवीर सिंह की '83' और परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम तिरंगा' में अभिनय कर चुके हैं। 2021 में आए उनके गाने 'ततलियां वरगा' और 'बिजली बिजली' खूब पसंद किए गए थे। वह 'सोच न सके' और 'ना गोरिये' जैसे गानों से लोकप्रिय हुए थे।