
'हनुमान': हनुमान जयंती पर दर्शकों को तोहफा, 100 दिन पूरे होने पर खास स्क्रीनिंग की योजना
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला।
यह फिल्म इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
अब हनुमान जयंती के खास मौके पर निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।
दरअसल, 'हनुमान' को सिनेमाघरों में हुए 100 दिन पूरे गए हैं। इस मौके पर निर्माताओं ने खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया है।
हनुमान
मीडिया से बातचीत करेगी 'हनुमान'
हनुमान जयंती मनाने के लिए 'हनुमान' की टीम ने आज हैदराबाद के AAA सिनेमाज में 'हनुमान' के एक विशेष प्रीमियर की योजना बनाई है।
पूरी टीम इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी। इस बीच टीम स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बातचीत करेगी।
'हनुमान' की सफलता के बाद निर्माताओं ने हाल ही में इस फिल्म की दूसरी किस्त का ऐलान किया है, जिसका नाम 'जय हनुमान' रखा गया है।
'हनुमान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Join the epic celebrations of #HanuMan's historic 100days journey on the auspicious #HanumanJanmotsav 🚩🙏🏻
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) April 23, 2024
Today @ AAA Cinemas Screen- 1
-Special show at 2 PM
-Press Meet at 5 PM
Book your free 🎟️ at https://t.co/pUh8nNjaKH
🌟ing @tejasajja123@Niran_Reddy @Actor_Amritha… pic.twitter.com/sySOIS3nzw