गैंगस्टर विकास दुबे पर बनेगी बेव सीरीज, हंसल मेहता करेंगे डायरेक्ट
कुछ हफ्तों पहले ही उत्तर प्रदेश के कानपुर के मशहूर गैंगस्टर विकास दूबे पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर में मारा गया। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ दिनों से विकास की जिंदगी को पर्दे पर उतारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। अब विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी चल रही है। इसका निर्देशन जाने-माने फिल्मकार हंसल मेहता करने वाले हैं।
'तनु वेड्स मनु' के निर्माता करेंगे प्रोड्यूस
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 'तनु वेड्स मनु', 'शाहिद', 'अलीगढ़' और 'ओमर्टा' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता शैलेश आर सिंह की कंपनी कर्म मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने विकास दुबे की कहानी के राइट्स भी खरीद लिए हैं। इस सीरीज में विकास की जिंदगी से जुड़ी सभी घटनाओं को संक्षेप में दिखाया जाएगा। शैलेश का कहना है, "मैं इस कहानी पर समाचार एजेंसियों और अन्य माध्यमों से काम कर रहा हूं।"
विकास दुबे पर वेब सीरीज को लेकर उत्साहित हैं मेकर्स
शैलेश ने आगे कहा कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था। यहीं से विकास का सात दिन का सफर शुरु हुआ। जिसका अंत एनकाउंटर पर जाकर हो गया। उन्होंने कहा, "मुझे विचार आया कि क्यों न इस कहानी को पूरे देश को सुनाया जाए। साथ ही इसके कुछ वास्तविक किस्से और गहराई भी दर्शकों के सामने परोई जाए।" शैलेश का कहना है कि वह इस विषय पर वेब सीरीज बनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
बारीकी से करना होगी वेब सीरीज पर काम- हंसल
दूसरी ओर इस वेब सीरीज को लेकर हंसल मेहता का कहना है, "मुझे इस कहानी में पॉलिटिकल थ्रिलर नजर आ रहा है। इस विषय पर कहानी बनाना बहुत दिलचस्प होगा। लेकिन इस पर बहुत जिम्मेदारी और बारीकी से काम करना होगा।"
पहले भी आ चुकी है विकास की जिंदगी पर वेब सीरीज बनाने की खबर
इससे पहले खबर आई थी कि फिल्मकार मनीष वात्सल्य गैंगस्टर विकास की जिंदगी को वेब सीरीज के रूप में दर्शकों के सामने पेश करने की योजना बना रहे हैं। इसे अवधेश तिवारी और आदित्य कश्यप प्रोड्यूस करने वाले थे। इसके अलावा खबर आई थी कि डायरेक्टर संदीप कुमार भी विकास दुबे की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले हैं। जिसमें मनोज बाजपेयी गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बाद में मनोज ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था।
क्या है विकास दुबे एनकाउंटर मामला?
कानपुर का गैंगस्टर विकास अपनी गैंग के साथ आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के उज्जैन मंदिर पहुंचा था। जहां 9 जुलाई को एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पहचान लिया और बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। 10 जुलाई की सुबह उज्जैन से कानपुर पहुंचने के रास्ते में विकास पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान उसका एनकाउंटर कर दिया गया।