'स्कैम 1992' के बाद स्टाम्प पेपर घोटाले पर सीरीज 'स्कैम 2003' बनाएंगे हंसल मेहता
पिछले साल रिलीज हुई हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 1992' ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। इसके बाद इसके दूसरे भाग को लेकर चर्चा चल रही थी। जानकारी सामने आई है कि हंसल इसका दूसरा भाग बनाने जा रहे हैं। इस सीरीज में भी वह देश के सामने एक घोटाले की कहानी को प्रस्तुत करेंगे। इसके अगले भाग की कहानी साल 2003 में हुए स्टाम्प पेपर स्कैम पर आधारित होगी, जिसे अब्दुल करीम तेलगी ने किया था।
पत्रकार संजय सिंह की किताब 'रिपोर्टर की डायरी' पर आधारित होगी सीरीज
हंसल ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए इस फ्रैंचाइजी की अगली सीरीज 'स्कैम 2003' बनाने की घोषणा की है। इस सीरीज का शीर्षक 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी' रखा गया है। इस सीरीज की कहानी पत्रकार संजय सिंह की किताब 'रिपोर्टर की डायरी' पर आधारित होगी। संजय ने ही 2003 में हुए इस घोटाले को उजागर किया था। इसकी कहानी कर्नाटक के अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित होगी।
यहां देखिए हंसल का ट्विटर पोस्ट
20,000 करोड़ रुपये के घोटाले की कहानी को फिल्माया जाएगा
इस सीरीज में 2003 में हुए करीब 20,000 करोड़ रुपये के घोटाले को दिखाया जाएगा। इस सीरीज की स्क्रिप्ट को मराठी फिल्म इंडस्ट्री के किरण याडन्योपावित लिखेंगे और उसे अंतिम रूप देंगे। इसमें उनका सहयोग लेखक व पत्रकार संजय करेंगे। पहले सीरीज की तरह इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी हंसल ही निभाएंगे। निर्देशक हंसल आगामी सीरीज को बनाने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस सीरीज को लेकर अभी से फैंस की उत्सुकता भी बढ़ गई है।
प्रोजेक्ट में ये कंपनियां करेंगी सहयोग
अभी इस सीरीज की कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस प्रोजेक्ट को स्टूडियो नेक्स्ट, सोनी लिव और अपलौज प्रोडक्शन के सहयोग से निर्मित किया जाएगा।
तेलगी ने किया था स्टाम्प पेपर घोटाला
तेलगी को नासिक में सरकारी सुरक्षा प्रेस में फर्जी स्टाम्प पेपर छापने और फिर बैंकों और ब्रोकरेज फर्मों को काफी कम कीमतों पर बेचने के लिए दोषी ठहराया गया था। इसका पर्दाफाश 2001 में हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। तेलगी को 30 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा उस पर 202 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया था। तेलगी की मृत्यु 2017 में हो गई थी।
ऐसी है पहली सीरीज की कहानी
'स्कैम 1992' में शेयर बाजार के सबसे बड़े फ्रॉड हर्षद मेहता की जिंदगी को पर्दे पर उतारा गया था। इसमें प्रतीक गांधी ने मुख्य किरदार निभाया था। इसमें दिखाया गया है कि एक मध्यम परिवार में जन्में हर्षद को बचपन से आर्थिक तौर पर अपने परिवार में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। हालांकि, उसके सपने बहुत बड़े थे। इसके बाद वह शेयर मार्किट पर "राज" करता है। बता दें कि इस सीरीज में लगभग 50-50 मिनट के नौ एपिसोड थे।
इस खबर को शेयर करें