
'ज्ञानवापी फाइल्स' का पहला पोस्टर जारी, दर्जी कन्हैया लाल की भूमिका में नजर आए विजय राज
क्या है खबर?
दर्जी कन्हैया लाल की क्रूर हत्या पर आधारित फिल्म 'ज्ञानवापी फाइल्स: ए टेलर मर्डर स्टोरी' की पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है।
खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो विजय राज हैं। वह फिल्म में दर्जी कन्हैया लाल की भूमिका में नजर आएंगे।
अब 'ज्ञानवापी फाइल्स' का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें विजय दर्जी कन्हैया लाल के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा हो गया है।
रिलीज तारीख
कब रिलीज होगी फिल्म?
'ज्ञानवापी फाइल्स' को 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'उस कहानी के गवाह बनें, जिसे बताया जाना चाहिए।
दरअसल, कन्हैया लाल की जून 2022 में उदयपुर में दो हमलावरों ने दिनदहाड़े सिर काटकर हत्या कर दी थी।
बाद में हमलावरों ने हत्या की बात कबूल करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि यह नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का बदला था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Reliance Entertainment Witness the story that needs to be told!#GyanvapiFiles: A Tailor’s Murder Story.
— Suyash Pachauri (@suyashpachauri) April 2, 2025
In cinemas 27th June!#Gyanvapi #GyanvapiCase #GyanvapiFiles #tailor #MurderCase #KanhaiyaLalSahu #BrutalMurderCase •
•
•
•#directorsdailyclapboard pic.twitter.com/yNoB8xpHNK