रैपर बादशाह ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, लगा हजारों रुपये का जुर्माना
जाने-माने गायक और रैपर बादशाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। दरअसल, बादशाह बीते दिन गुरुग्राम के सेक्टर-68 के एरिया मॉल में आयोजित अपने करीबी दोस्त करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे। हालांकि, कार्यक्रम में पहुंचने से पहले बादशाह को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया, क्योंकि उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था। पुलिस ने रैपर पर 15,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
जानिए पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रैपर बादशाह गुरुग्राम में अपने काफिले के साथ गलत साइड पर गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति को प्रदर्शित करते हुए उल्लंघन के लिए 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया और और घटना का CCTV फुटेज एकत्र किया। इसके बाद बादशाह पंजाबी गायक औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे और मंच पर उनके साथ प्रदर्शन भी किया।